पटना: सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले सावधान हो जाएं, अगर आप किसी तरह का आपत्तिजनक पोस्ट करते हैं तो आप पर कार्रवाई तय है. पुलिस लगातार सोशल साइटों पर डाले जा रहे कंटेंट की मॉनीटरिंग कर रही हैं. पटना में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. निर्वाचन विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी आलोक कुमार को मुख्यमंत्री सचिवालय के आदेश पर शुक्रवार को आर्थिक अपराध इकाई ने गिरफ्तार कर लिया है. आलोक कुमार पर आरोप है कि व्हाट्सएप के जरिए एक संप्रदाय को आहत करने वाला पोस्ट उन्होंने किया है.


आर्थिक अपराध इकाई ने निर्वाचन विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी आलोक कुमार पर दो धाराओं में मुकदमा दायर किया है. उनपर 153A और 66 आईटी एक्ट 2000 की धाराएं लगाई गई हैं. कहा जाता है कि उन्होंने अपने व्हाट्सएप नंबर 8825128848 से आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया है. यह पोस्ट सांप्रदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील भावना को ठेस पहुंचाने वाला बताया जा रहा है. 



ये भी पढ़ें- Agnipath Row: रेणु देवी, तारकिशोर प्रसाद समेत बिहार में BJP के 12 नेताओं को दी गई 'Y' सिक्योरिटी, पूरी लिस्ट देखें


आर्थिक अपराध इकाई के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह को इस केस की जांच सौंपी गई है. बताया जा रहा है कि आलोक कुमार के व्हाट्सएप नंबर से सामुदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील और भावना को ठेस पहुंचाने वाला पोस्ट शेयर किया जा रहा था. इसके बाद तत्काल इसका संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की गई. बताया यह भी जा रहा है कि आलोक कुमार के व्हाट्सएप नंबर से एक संप्रदाय को आहत करने वाले पोस्ट को कई ग्रुपों में शेयर किया जा रहा था. इसके बाद आलोक कुमार की गिरफ्तारी हुई. 


ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme: BJP बोली- देश का हर युवा नरेंद्र मोदी के लिए बेटा, हर गली उनके घर का हिस्सा है, VIDEO देखें