Bihar News: पूर्णिया का दिलखुश दास आतंकी हमले का हुआ शिकार, 10 दिन पहले ही काम के लिए गया था कश्मीर
Terrorist Attack: पूर्णिया जिला मुख्यालय से आतंकि हमले में जान गंवाने वाले मज़दूर दिलखुश दास की पहचान के लिए सूचना आई थी, जिसके बाद जानकारी प्राप्त कर इसकी पुष्टि हुई है.
पूर्णिया: दो जून को कश्मीर में हुए आतंकी हमले (Terrorist Attacks in Jammu and Kashmir) में ईंट भट्टे में काम करने वाले मजदूर की मौत हो गई थी. मृतक मजदूर की पहचान पुर्णिया जिले के बनमनखी प्रखंड अंतर्गत लाडुगढ़ पंचायत के हटिया टोला के रहने वाले नारायण ऋषि के 23 वर्षीय पुत्र दिलखुश दास (Dilkhush Das) के रूप में हुई है. घटना की सूचना के बाद गांव में मातम पसरा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना के संबंध में बनमनखी के अंचलाधिकारी अर्जुन विश्वास ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि जिला मुख्यालय से आतंकि हमले में जान गंवाने वाले मज़दूर दिलखुश दास की पहचान कराने के लिए सूचना आई थी, जिसके बाद जानकारी प्राप्त कर ये पुष्टि हुई है कि आतंकी हमले में मरने वाला 23 वर्षीय दिलखुश पूर्णिया जिले के बनमनखी प्रखंड के लाडुगढ़ पंचायत के हटिया टोला वार्ड 13 का निवासी है. अब ये रिपोर्ट जिला के अपर समाहर्ता को सौंपी जाएगी. इसके बाद आगे की प्रक्रिया जिला मुख्यालय से पूरी की जाएगी.
ये भी पढ़ें- POK पर बोले बीजेपी के राज्यसभा MP राकेश सिन्हा, कहा- भारत तैयार बैठा है, बस मुहूर्त की देरी
घटना की सूचना के बाद पूरे इलाके में पसरा मातम
इस संबंध में लादुगढ़ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ओम कुमार ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए बताया कि दिलखुश के पिता नारायण ऋषि एक किसान हैं. वह 10 दिन पहले ही घर से काम करने निकला था. पहले वह पंजाब गया था और उसके बाद उसे वहां से कश्मीर भेजा गया था. इधर, इस घटना की सूचना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा है. हर तरफ उसी की चर्चा है, जिसको भी इस घटना की सूचना मिल रही है वह उसके घर आ कर पीड़ित परिवार को संतावना दे रहा है.