बेगूसराय: जिले के बछवारा और भगवानपुर प्रखंड में इन दिनों कुत्तों का आतंक है. आदमखोर कुत्तों ने अब तक नौ लोगों की जान ले ली है. वहीं, कुत्तों के काटने से अब तक 40 लोग घायल हो गए हैं. इस मामले में अब प्रशासन एक्शन में आ गया है. कार्रवाई में अबतक 37 कुत्तों को शूट किया गया है. इसके लिए प्रशासन ने पटना से शूटरों को बुलाया है. अभी भी शूटर इन आदमखोर कुत्तों को खत्म करने में जुटे हुए हैं.


एक्शन में प्रशासन


कुत्तों के आतंक से निपटने के लिए स्थानीय लोगों ने तेघरा अनुमंडल पदाधिकारी को त्राहिमाम पत्र लिखा था. इसमें लोगों को कुत्तों के आतंक से बचाने की अपील की गई थी, जिसके बाद प्रशासन ने इस समस्या को लेकर वन एवं पर्यावरण विभाग को पत्र भेजा. इसके बाद से इलाके के कुत्तों को शूट किया जा रहा है. इस मामले को लेकर बेगूसराय के एडीएम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से कुत्तों के शूट करने की कार्रवाई की जा रही है. पहले दिन 12 कुत्तों का मारा गया. इसके बाद दूसरे दिन 16 कुत्तों को शूट किया गया. वहीं, बुधवार को लगभग नौ कुत्तों को मारा गया है.


24 से अधिक घायल


आगे एडीएम ने बताया कि आदमखोर कुत्तों के आतंक से लगभग आठ लोगों की मौत हुई है. कई लोग घायल हुए हैं. प्रशासन इसको लेकर अलर्ट है, जिससे लोग सुरक्षित रह सके. वहीं, इस घटना में मरने वालों में 11 मई को बछवारा थाना क्षेत्र के कदराबाद में कुत्तों ने जानकी देवी को नोच कर जख्मी कर दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. सात दिसंबर को बछवारा प्रखंड के ही कादराबाद में शांति देवी नामक महिला को कुत्तों ने काट खाया. 14 दिसंबर को बछवारा प्रखंड के बछवारा गांव में मीरा देवी, 17 दिसंबर को बछवारा के रुदौली पंचायत के वार्ड एक की गिरजा देवी, 17 दिसंबर को रुदौली पंचायत के वार्ड दो में गणेश महतो को नोच नोच कर जख्मी कर दिया. कुल अब तक 24 से अधिक लोगों को कुत्तों ने काटा है, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई.


ये भी पढ़ें: Nitish Kumar Yatra: सीएम की यात्रा शुरू, RJD का सपोर्ट तो बीजेपी कस रही तंज, शिवानंद को नीतीश की सेहत की चिंता