सीवान सदर अस्पताल पर कुत्तों का कब्जा! मरीज की करते हैं 'रखवाली', Video देख कर कहेंगे- ऐसा भी होता है क्या
Bihar Health System: इस पूरे मामले को सिविल सर्जन यदुवंश शर्मा बहुत हल्के में लेते हुए कहा, " मुझे जानकारी है. सुरक्षाकर्मियों की थोड़ी लापरवाही है. इसे देख लिया जाएगा."
सीवान: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Mangal Pandey) के गृह जिला सीवान के सदर अस्पताल में मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. तस्वीर अस्पताल के पुरुष वार्ड की है, जहां एक तरफ मरीज बेड पर सोए हैं. वहीं, दूसरी तरफ मरीजों के बगल वाले बेड पर आवारा कुत्ते सो रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया है. हालांकि, सीवान के सदर अस्पताल की यह कोई पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी महिला मरीज का खाना खाते कुतों के झुंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
क्या सुरक्षा व्यवस्था है फेल
पुरुष वार्ड से सामने आई तस्वीर से ये स्पष्ट है कि अस्पताल प्रबंधन कितना लापरवाह है. अभी हाल ही में महिला मरीज का खाना कुते द्वारा खाने और उसे चारों तरफ से घेरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. लेकिन इस मामले में सिविल सर्जन यदुवंश शर्मा ने कोई कार्रवाई नहीं की. ऐसे में एक सप्ताह भी पूरा नहीं हुआ कि दूसरा वीडियो भी वायरल होने लगा. बता दें कि सिविल सर्जन का चैंबर पुरुष वार्ड से महज 10 कदम की दूरी पर है, लेकिन उन्हें इन सभी चीजों की जानकारी नहीं रहती है.
कुत्तों के बीच मरीज या मरीजों के बीच कुत्ते!बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के गृह जिला सीवान का विडियो है.अस्पताल के बेड पर मरीजों के साथ सोते कुत्तों का एक झुंड दिख रहा है. पहले भी कुत्तों के साथ एक महिला मरीज का खाना खाते हुए वाला विडियो आया था.सीवान से कैलाश की रिपोर्ट. pic.twitter.com/nR0wqOvkNJ
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) February 12, 2022
पटना पहुंचते ही आरसीपी सिंह ने दिखाए ‘तेवर’, ललन सिंह की इस मांग पर लगा दिया प्रश्न चिन्ह
सिविल सर्जन ने कही ये बात
इधर, इस पूरे मामले को सिविल सर्जन यदुवंश शर्मा बहुत हल्के में लेते हुए कहा, " मुझे जानकारी है. सुरक्षाकर्मियों की थोड़ी लापरवाही है. इसे देख लिया जाएगा." ऐसे में सवाल यह है कि अगर वार्ड में घुसे कुत्ते ने किसी मरीज को काट लिया, तो इसका जिम्मेवार कौन होगा. वहीं, अगर स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले में ये हाल है, तो बाकी जिलों में क्या होगा?
यह भी पढ़ें -
Bihar Crime: सोने की चेन के लिए बहू की पीट-पीटकर कर दी हत्या, नौ महीने पहले ही हुई थी शादी
पीएम मोदी ने सीएम नीतीश को बताया था समाजवादी नेता, इस पर चिराग पासवान ने कह दी ये बात