Bihar News: दाढ़ी नहीं बनाना ASI तो चप्पल पहनना चौकीदार को पड़ा महंगा, लापरवाही बरतने पर DSP ने लिया एक्शन
DSP Take Action on Police in Nalanda: राजगीर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार रविवार को सिलाव थाने का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान कार्रवाई की है.
नालंदा: राजगीर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने रविवार को सिलाव थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान थानाध्यक्ष के साथ-साथ इलाके के सभी चौकीदार मौजूद रहे. यह निरीक्षण कामकाज और दिशा निर्देश को लेकर किया गया, लेकिन इस दौरान राजगीर डीएसपी फुल एक्शन में दिखे और लापरवाही बरतने वाले एएसआई और चौकीदार पर एक्शन ले लिया. डीएसपी ने कहा है कि लापरवाही बरतने वाले बख्शे नहीं जाएंगे चाहे वह अपराधी हो या फिर पुलिस.
राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार की नजर एएसआई नागेंद्र कुमार सिंह पर पड़ी. वे बिना दाढ़ी बनाए हुए परेड में शामिल हो गए तो यह देख डीएसपी भड़क गए. उन्होंने वहां मौजूद पदाधिकारी को एएसआई के वेतन पर रोक लगाने का आदेश दे दिया. इतना ही नहीं करियान्न गांव का चौकीदार बिना जूता पहने परेड में शामिल हो गया तो डीएसपी ने वर्दी भत्ते पर रोक लगाने का आदेश दे दिया.
यह भी पढ़ें- Bihar: धनकुबेर निकला एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, करोड़ों रुपये मिले, जमीन के कागजात, सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद
शराब के बारे में तुरंत दें सूचना
डीएसपी ने सभी चौकीदार को दिशा निर्देश दिया कि शराबबंदी है. इस बंदी को सफल बनाने के लिए आप लोगों का योगदान बहुत ही अहम है, इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में जहां भी शराब का धंधा या फिर शराबी का अड्डा है उसे तुरंत अपने थानाध्यक्ष को बताएं या फिर हमें सूचना दें. हम खुद जाकर वहां करवाई करेंगे. डीएसपी के इस कार्रवाई से पूरे जिले में चर्चा का विषय बना गया है.
परेड के दौरान चौकीदार को डीएसपी ने यह भी बताया कि इस माह मात्र 12 गिरफ्तारी हुई है. वहीं थानाध्यक्ष पवन कुमार को भी सख्त निर्देश दिया कि इलाके में गश्ती करते रहें. वाहन चेकिंग अभियान चलाते रहें जिससे अपराधियों और बदमाशों में भय बना रहे.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सुशील कुमार मोदी के बहाने JDU ने BJP पर किया हमला, ललन सिंह ने पुरानी कहानियों का किया जिक्र