हाजीपुर: जिले को बम से दहलाने की साजिश नाकाम हो गई है. पुलिस ने फलों की टोकरी से बम का जखीरा बरामद (Bomb Recovered) किया है. पुलिस को गुरुवार को गुप्त सूचना मिली थी. इस आधार पर पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के मस्जिद चौक के पास मोहम्मद मासूम के घर में छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. वहीं, 26 जनवरी नजदीक है, इसलिए इस कार्रवाई के बाद बरामद बमको लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं.


आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस


हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के मस्जिद चौक के पास चौधरी मुबारक गली में पुलिस की टीम ने छापेमारी की थी. इस छापेमारी में पुलिस को आठ बड़े-बड़े जिंदा बम मिले हैं. पुलिस मौके से आरोपी मोहम्मद मासूम को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट हुई है. पुलिस बम बनाने और बम रखने के पीछे क्या साजिश थी. इस सवाल का जवाब जानने में जुट गई है.


आरोपी का पिता जा चुका है जेल


बता दें कि पकड़े गए आरोपी मोहम्मद मासूम के पिता खुर्शीद हाजीपुर में हुए दंगे के आरोप में जेल जा चुका है. 2018 के हाजीपुर के महजीद चौक पर ताजिया जुलूस के दौरान दंगा हो गया था. इस घटना में जमकर पत्थरबाजी और गोलीबारी हुई थी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी.


सभी बिंदुओं जांच जारी- एसडीपीओ


इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर महावीर चौक के पास पुलिस छापेमारी करने गई. पुलिस को आठ जिंदा बम बरामद हुआ है. वहीं, एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. क्या साजिश थी? इसका भी पता लगाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: Ramcharitmanas: विवादित बयान पर अड़े चंद्रशेखर, मायावती और अखिलेश यादव को बनाया ढाल? याद दिलाई ये बात