आरा: दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड के आरा और कारीसाथ स्टेशन के बीच डाउन लाइन पर सोमवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से रिटायर बीसीसीएल क्लर्क की मौत हो गई. घटना के बाद काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. घटना की सूचना पाकर आरा रेल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया.
राखी बंधवाने आए थे बिहार
मिली जानकारी के अनुसार मृतक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी के नवादाबेन गांव निवासी स्व.केशरी सिंह का पुत्र काशीनाथ सिंह (70) हैं. वे झारखंड के धनबाद में बीसीसीएल में क्लर्क के रूप में कार्यरत थे और साल 2009 में वे रिटायर हुए थे. इधर, बुजुर्ग के परिजनों ने बताया कि वह रविवार को यू.पी. के जमानिया से सेवराई गांव अपनी बहन के घर राखी बंधवाने आए थे. सोमवार को वह वापस ट्रेन से घर लौट रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया.
परिजनों ने रेल पुलिस को दी सूचना
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना आरा रेल पुलिस को दी. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. हादसे के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था.
यह भी पढ़ें -
Bihar Crime: समस्तीपुर में नाव के भाड़ा को लेकर हुआ विवाद, गुस्से में नाविक की गोली मारकर हत्या