बगहा: बिहार पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी है. बारिश होने के बावजूद के मतदाता लोकतंत्र के पर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. इसी बीच प्रदेश के बगहा से वोटिंग बूथ पर बुजुर्ग के मौत की बात सामने आ रही है. घटना बूथ संख्या 63 की है. मालूम हो कि बगहा में कुल 368 बूथों पर मतदान हो रहा है, जहां मतदाता बारिश में भींगकर भी वोटिंग करने पहुंच रहे हैं.
रिटायर्ड होमगार्ड जवान था मृतक
जानकारी अनुसार पुलिस जिला के सिंगाडी पिपरिया पंचायत निवासी 55 वर्षीय ढोंढा साह मतदान के लिए बूथ संख्या-63 पर गए थे. वे मतदान की प्रक्रिया पूरी कर ही रहे थे, तभी अचानक वे वहीं गिर पड़े और देखते ही देखते उन्होंने दम तोड़ दिया. मृतक ढोंढा साह रिटायर्ड होमगार्ड के जवान थे, जो डुमरिया के रहने वाले थे. मतदान केंद्र पर बुजुर्ग की मौत के बाद अफरा तफरी मच गई.
सूचना अधिकारियों को दी
इधर, मतदान कार्य में लगे कर्मचारियों ने घटना की सूचना अधिकारियों को दी. सूचना पाकर अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी हासिल की. वहीं, मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी. जानकारी पाकर मृतक का बेटा कन्हैया साह आनन फानन वोटिंग बूथ पर पहुंचा.
मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता बूथ संख्या-63 पर वोट देने आए थे. उनके हाथ पर वोटिंग की स्याही लग गयी थी. तभी अचानक उनको हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई. वहीं, मतदान कर्मी ने बताया कि ढोंढा साह वोट देने आए थे. लेकिन जैसे ही वो वोट देकर आने के बाद उनके हाथ में स्याही लगाई गई, वैसे ही अचानक वे गिर गए और उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें -
Food Poisoning: मुजफ्फरपुर में फूड प्वाइजनिंग का कहर, एक बच्चे की मौत, 30 बच्चे गंभीर रूप से बीमार