Bihar News: लखीसराय में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली घायल, हथियार बरामद
Bihar News: सुरक्षा बल के जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की ओर भाग गए. इसके बाद घटनास्थल पर तलाशी के दौरान जवानों को नक्सलियों की राइफल मिली.
![Bihar News: लखीसराय में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली घायल, हथियार बरामद Bihar News: Encounter between police and Naxalites in Lakhisarai, two Naxalites injured, arms recovered ann Bihar News: लखीसराय में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली घायल, हथियार बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/01/842ca6f820ee4d6f60b510760e0449e3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखीसराय: पहाड़ और घने जंगल से घिरा जिला के अमरातरी गांव मंगलवार की रात गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया. यहां नक्सलियों और सुरक्षा बल के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई. एक तरफ बांस के झुरमुट में छिपे नक्सली थे, तो दूसरी ओर एसएसबी (SSB), एसटीएफ (STF) और कोबरा बटालियन के जवान. चंद मिनट तक दोनों तरफ से जमकर गोली चली.
अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए नक्सली
नक्सलियों को जब लगा कि उनका सामना जवानों की बड़ी टुकड़ी से हुआ है, तो उनके हौसले पस्त हो गए. दो नक्सलियों को गोली लगी तो सभी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए. घटना लखीसराय जिले के पीरी बाजार थाना क्षेत्र की है.
इस संबंध में पुलिस अधिक्षक सुशील कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि लखीसराय जिले के नक्सल प्रभावित बंगाली बांध के पास अमरातरी में नक्सली मंगलवार की रात को कुछ युवकों को साथ ले जाने के लिए आए थे. इन युवकों को नक्सली अपने गिरोह में शामिल करना चाहते थे. करीब दो दर्जन नक्सली एक जगह जमा थे. इसी दौरान सुरक्षा बल के जवान सर्च ऑपरेशन चलाकर उसी रास्ते अपने कैंप कजरा लौट रहे थे.
नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी
अंधेरे में जवान नक्सलियों की थाह लेते हुए बढ़ रहे थे. तभी एक जगह कुछ लोगों को टॉर्च का इस्तेमाल करते देखा गया. जवान रोशनी की ओर बढ़े. वे जैसे ही करीब आए नक्सलियों को इसका पता चल गया. इसके बाद नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षा बल के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की. गोलीबारी में दो नक्सलियों के पैर में गोली लगी है.
सुरक्षा बल के जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की ओर भाग गए. इसके बाद घटनास्थल पर तलाशी के दौरान जवानों को नक्सलियों की राइफल मिली. भागने के दौरान नक्सलियों के चप्पल और कपड़े मौके पर ही छूट गए. बुधवार दिन में भी इलाके में जवानों ने सर्च ऑपरेशन जारी रखा गया है.
यह भी पढ़ें -
पटना वासियों को तेजस का तोहफा, आज से दौड़ेगी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)