Bihar News: परीक्षा खत्म होते ही इंजीनियरिंग के छात्र ने की खुदकुशी, फंदे पर झूलने से पहले रिकॉर्ड किया वीडियो
मामले को शांत कराने आए एडीएम डॉक्टर गगन ने बताया दोनों पक्षों से बात कर मामले को सुलझाने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही जांच कर मामले का सच्चाई का खुलासा किया जाएगा.
छपरा: बिहार के छपरा जिले में बुधवार को इंजीनियरिंग के छात्र ने कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. ऐसा करने से पहले उसने सुसाइड नोट भी लिखा और मोबाइल में वीडियो भी शूट किया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सुसाइड नोट तो बरामद कर लिया. लेकिन मोबाइल की तलाश अब भी जारी है. इधर, घटना के बाद जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दारोगा राय चौक स्थित सदर अस्पताल के पास मृतक के साथी छात्रों ने आगजनी घर सड़क को कई घंटों तक जाम रखा. जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे सदर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह और एडीएम डॉ. गगन ने मामले को शांत कराया.
नाराज छात्रों ने की तोड़फोड़
हालांकि, नाराज छात्रों ने प्रिंसिपल की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की. ऐसे में पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए सबको मौके पर से हटा दिया. इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र लगातार आरोप लगा रहे हैं विगत 25 दिसंबर को हॉस्टल के छात्रों ने तुलसी जयंती मनाई थी, जिसको लेकर परीक्षा नियंत्रक जफर अयूब अंसारी काफी नाराज चल रहे थे. उनको यह पसंद नहीं आया था, जिसको लेकर वह छात्रों से काफी नाराज थे.
Janta Darbar: नहीं सजेगा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दरबार, समाज सुधार अभियान भी स्थगित
पूजा से नाराज होकर उन्होंने वॉलीबॉल खेल रहे छात्रों का नेट काट दिया. साथ में अभद्र भाषा और अपशब्द का भी प्रयोग किया. विगत दिनों परीक्षा पूरी कड़ाई से ली जा रही हैं. ऐसे में बार-बार प्रताड़ित होने की वजह से संदीप ने परीक्षा देने के बाद कमरे में बंद होकर फांसी लगा ली. छात्रों का कहना है कि एग्जाम कंट्रोलर उन सभी को हमेशा प्रताड़ित करते हैं. इधर, मामले को शांत कराने आए एडीएम डॉक्टर गगन ने बताया दोनों पक्षों से बात कर मामले को सुलझाने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही जांच कर मामले का सच्चाई का खुलासा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें -
Winter In Bihar: बिहार में सर्दी का सितम, जहानाबाद में ठंड के कारण शख्स की मौत, जनजीवन अस्त-व्यस्त
CM नीतीश के पिता की प्रतिमा स्थल पर हर साल होगा राजकीय समारोह, कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला