कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में गुरुवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिले के बलिया बेलौन थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल से कटिहार की ओर जा रहे शराब लदी ट्रक को जब्त कर लिया. वहीं, ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप कटिहार की ओर लेकर जाने के क्रम में बलिया बेलौन पुलिस ने मीनापुर फुटानी चौक के पास ट्रक को रोका और उसकी विधिवत तलाशी ली. तालाशी के क्रम में ट्रक को इम्पीरियल ब्लू, रायल स्टेज, नम्बर 01 और एमसी मेकडोल शराब के कार्टूनों से भरा पाया गया. ऐसे में पुलिस ट्रक जब्त कर थाने चली आई.
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से आ रहा था ट्रक
हिरासत में लिए गए ट्रक मालिक सह ड्राइवर की पहचान 40 वर्षीय ओमप्रकाश श्रीवास्तव के रूप में हुई है, जो सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है. उन्होंने बताया कि वे शराब से लदी ट्रक को लेकर पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से कोसी जा रहे थे. इधर, थाना अध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने ट्रक से करीब दो हजार दो सौ बीस लीटर विदेशी शराब बरामद होने की पुष्टि की है. बता दें कि शराब की इतनी बड़ी खेप अनुमंडल क्षेत्र के किसी थाना क्षेत्र में अब तक जब्त नहीं की गई है. फिलहाल शराब जब्ती के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
आला अधिकारियों ने की तारीफ
बलिया बेलौन पुलिस की इस सफलता पर एसडीपीओ प्रेमनाथ राम, पुलिस निरीक्षक अरूण कुमार सिंह ने बलिया बेलौन थाना में प्रेस वार्ता कर पुलिस टीम की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि शराब के मामले में बेहतर काम करने पर एक सप्ताह पहले बलिया बेलौन पुलिस को सम्मानित किया गया है. गुरुवार को छह चक्का ट्रक में भारी मात्रा में विदेशी शराब पकड़ने पर कहा कि शराब बंदी कानून का सख्ती से पालन करने का ये नतीजा है.
यह भी पढ़ें -
PM Modi Birthday: पटना में PM मोदी का सैंड आर्ट बना आकर्षण का केंद्र, चाय बनाकर पिला रहीं महिलाएं