जमुई: ट्रेन की बोगियों में जब किन्नरों का समूह ताली बजाते सामने आता है तो कुछ यात्री छींटे कसने लगते हैं लेकिन सोमवार (16 जनवरी 2023) की शाम जनशताब्दी एक्सप्रेस में किन्नरों ने ऐसा काम किया की यात्री ताली बजाने लगे. ट्रेन में लेबर पेन से कराह रही महिला की मदद के लिए किन्नरों की टोली आगे आई और मदद की. हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस में एक गर्भवती महिला यात्रा कर रही थी और अचानक जसीडीह से ट्रेन के खुलते ही उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गया. इसके बाद किन्नर ही मदद को आगे आए.


महिला यात्रियों से किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिलता देख ट्रेन में ताली बजाकर पैसा मांग रहे किन्नरों ने सहारा दिया. बाथरूम में ले जाकर प्रसव कराया. इसके बाद बच्चे को साफ किया. इतना ही नहीं किन्नरों ने गर्भवती महिला को रुपये देने की भी प्रयास किया. हालांकि बच्चे के परिवार ने पैसे नहीं लिए. किन्नरों ने नवजात बच्चे को डॉक्टर बनने की दुआएं भी दे डाली.


वीडियो बनाकर किया वायरल


वायरल वीडियो में गर्भवती महिला के अलावा एक शख्स दिख रहा है जिसे किन्नरों ने पैसा देना चाहा. हो सकता है ये बच्चे का पिता हो. बाद में बाकी यात्रियों ने भी मदद की. किन्नरों की मदद से जच्चा और बच्चा की जान बचने की खबर ट्रेन में जंगल की आग की तरह फैल गई. कई लोगों ने किन्नरों की इस मिसाल को वीडियो में कैद कर वायरल किया दिया.


ट्रेन में बच्चे को जन्म देने वाली महिला यात्री की पहचान नहीं हो पाई. बताया जाता है कि वह हावड़ा से लखीसराय जा रही थी. वहां से उतरकर उसे शेखपुरा जाना था. वह शेखपुरा जिले की रहने वाली बताई गई. मदद पहुंचाने वाले किन्नरों ने वीडियो में खुद को झाझा के किन्नर सरदार सुमन नायक का शिष्य बताया.


यह भी पढ़ें- बिहार से 5 साल पहले 'लापता' हो गई थी लड़की, अब पता चला- दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल है, परिवार में लौटी खुशियां