भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले में अवैध रूप से बम के निर्माण का काम जोरों पर है. प्रशासनिक लापरवाही के कारण धंधेबाज चोरी छिपे बम का निर्माण कर रहे हैं, जिससे आम लोगों की जीवन पर खतरा बना हुआ है. इधर, इस ओर प्रशासनिक रवैया भी उदासीन है. बीते माह जिले के काजवालीचक में एक के बाद एक कई विस्फोट हुए थे. इस हादसे में 12 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने कई पटाखा और बारूद व्यवसायियों के गोदाम में छापेमारी की थी.

  


कई इलाकों से बम बरामद


हालांकि, घटना के एक महीने बीत जाने के बाद भी बम निर्माण के काम पर लगाम नहीं लग पाया है. बीते दिनों जिले के बूढ़ानाथ में बम मिलने की बात सामने आई थी. हालांकि, एसएसपी ने कहा था कि बरामद सामान बम नहीं था. इसी क्रम में फिर से जिले के नाथनगर स्थित सीटीएस मैदान के बाउंड्री के पीछे चार जिंदा बम मिलने की बात सामने आ रही है. मालूम हो कि ये वही मैदान है जहां दारोगा और सिपाहियों की ट्रेनिंग होती है. 


VIDEO: राजबल्लभ देंगे तेजस्वी को झटका! निर्दलीय हुई जीत के बाद क्या BJP में जाएंगे अशोक यादव? भतीजे ने चाचा के पाले में फेंकी गेंद


भागलपुर में बम निरोधक दस्ता नहीं


ध्यान देने वाली बात है कि भागलपुर व भागलपुर के आसपास के क्षेत्रों में कई बार बम विस्फोट की घटना सामने आई है, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. साथ ही लोगों की मौत की भी बात सामने आ चुकी है. भागलपुर में बम को लेकर अक्सर बड़ी व छोटी घटनाएं होती रहती हैं, इसके बावजूद भागलपुर में बम निरोधक दस्ता नहीं होना बड़ा सवाल खड़ा करता है.


फिलहाल, सीटीएस ग्राउंड के पीछे चार जिंदा बम मिलने के कारण पूरा इलाका दहशत में है. पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई है. बम की सूचना मिलने पर पुलिस जवान, स्थानीय थाना और नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. 


यह भी पढ़ें -


Watch: MLC की एक सीट पर जीती कांग्रेस तो खुशी में ठांय-ठांय, 'मतवाला समर्थक' का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल


Bihar Crime: छपरा में किशोर की निर्मम हत्या, चाकू गोदने के बाद चेहरे पर तेजाब डाला, मदनसाठ में लाश मिली तो मचा हड़कंप