Bihar News: बिहार में डॉक्टर से मांगी गई 20 लाख रुपये की रंगदारी, नहीं देने पर अपहरण और जान से मारने की धमकी
Bihar Extortion from Doctor: मामला मथुरापुर ओपी थाना क्षेत्र का है. इस मामले में पीड़ित डॉक्टर ने मथुरापुर ओपी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
समस्तीपुर: बेखौफ बदमाशों ने समस्तीपुर के एक चिकित्सक से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. साथ ही रंगदारी नहीं देने पर अपहरण करने और जान से मारने की धमकी भी दी है. मामला मथुरापुर ओपी थाना क्षेत्र का है. चिकित्सक अभिषेक पांडेय से अपराधियों ने व्हाट्सएप कॉल कर 20 लाख रुपये रंगदारी देने के लिए कहा है. बदमाशों ने पुलिस में शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी है. पीड़ित डॉक्टर ने मथुरापुर ओपी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस को दिए गए अपने आवेदन में डॉक्टर अभिषेक पांडेय ने बताया कि वह घर पर ही क्लिनिक चलाते हैं. ताजपुर रोड में आयकर कार्यालय के पास एक सामाजिक संस्था है जिसके वो चिकित्सा प्रभारी भी हैं. सेवा भाव से लोगों का इलाज करते हैं. 26 सितंबर को दो मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कॉल करके 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है.
पांच-छह दिन से बार-बार आ रहा कॉल
डॉक्टर अभिषेक पांडेय ने कहा कि उन्हें फोन करके गंदी-गंदी गाली भी दी जाती है. कहा जाता है कि 20 लाख अगर नहीं दिया तो जान से मार देगा. अगर पुलिस को सूचना दी तो अंजाम बुरा होगा. उन्होंने डर से उस दिन थाने को सूचना नहीं दी. बार-बार कॉल आने के बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है. कहा कि 5-6 दिन से बार-बार व्हाट्सएप के माध्यम से कॉल बराबर आ रहा है. कैमरा पर मुंह रख कर अनाप-शनाप बकना, गाली-गलौज करना, ब्लैकमेल करने की कोशिश करना यही करता है. शुक्रवार को उन्होंने थाने में आवेदन दिया है. रात में कॉल कर थाना प्रभारी ने बुलाया था. कॉल डिटेल वगैरह निकाला जा रहा है.
यह भी पढ़ें-