समस्तीपुर: जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के बाजीतपुर मेयारी गांव में शनिवार को एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या (Samastipur Murder) कर दी गई. बताया जा रहा है कि मवेशी बांधने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतक की पहचान 55 वर्षीय गोविंद राय के रूप में की गई है.


इलाज के दौरान किसान की मौत


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गोविंद राय अपनी मवेशी महेश राय के घर के सामने शुक्रवार रात को बांध दी थी. शनिवार की सुबह इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. इसको लेकर कहासुनी से शुरू हुआ और फिर बाद में मारपीट में बदल गई. महेश राय ने गोविंद राय को धक्का दे दिया जिस वजह वो वहां रखे ईट से टकरा गए और गंभीर रूप में घायल हो गए. इसके बाद स्थानीय लोग और परिजनों ने घायल गोविंद राय को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान गोविंद राय की मौत हो गई.


आरोपी अभी घर से फरार है- थानाध्यक्ष


मामले की जानकारी के बाद सरायरंजन थाना पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. इस मामले को लेकर सरायरंजन थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल ने बताया कि इस मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. आरोपी अभी घर से फरार है. घटना की वजह मवेशी बांधने को लेकर विवाद बताया जा रहा है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


ये भी पढ़ें: बिहार कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी का गठन, सवर्ण और मुस्लिम वोट बैंक को साधने की कोशिश, लिस्ट देखें