गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार पिता-पुत्र को कुचल दिया. इस हादसे में पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मृतक का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के महुआ गांव के पास हुआ. मृतक 45 वर्षीय गौरी राम बताया गया, जो महुआ गांव के टिमल राम का बेटा था. हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.


दवा लाने जा रहे थे दोनों


बताया जा रहा है कि एक जनवरी की रात गौरी राम अपने पुत्र कुंदन के साथ महुआ बाजार में दवा लाने जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में अज्ञात वाहन साइकिल सवार दोनों को कुचलते हुए फरार हो गया. इसमें गौरी राम की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि घायल पुत्र को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस हादसे की सूचना बैकुंठपुर थाने की पुलिस को मिली. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रविवार की सुबह सदर अस्पताल पहुंची. 


VIDEO: बिहार में 10 करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन के आंकड़ों को ईशान किशन ने क्रिकेट के रन की तरह जोड़ा, कहा- गर्व हो रहा


परिजनों में मचा कोहराम


उधर, हादसे की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पीड़ित परिजनों के मुताबिक मृतक गौरी राम राज मिस्त्री का काम करता था. बीमार पिता की दवा लाने के लिए बाजार जाने के दौरान यह हादसा हुआ. परिवार के मुखिया की मौत होने के बाद पांच छोटे-छोटे बच्चों की परवरिश को लेकर चिंता सताने लगी है. 


यह भी पढ़ें -


Bihar Murder: नए साल पर छुट्टी मनाने घर आया था युवक, रात में पार्टी करने गया पर लौटा नहीं, सुबह मच गया कोहराम


Happy New Year 2022: सास-बहू और नव वर्ष! पटना में राबड़ी और रेचल ने बांटे कंबल, तेजस्वी ने CM नीतीश को ऐसे दी शुभकामना