Gaya Female Constable Suicide: गया पुलिस लाइन (Gaya Police Line) में एक महिला सिपाही ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है. सोमवार (11 नवंबर) की सुबह महिला बैरक से लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भागे-भागे खुद एसएसपी आशीष भारती पहुंचे. पुलिस लाइन के और भी पुलिसकर्मी मौके पर जुट गए. बैरक में महिला सिपाही फंदे से लटकी हुई थी. उसे पुलिसकर्मियों ने फंदे से नीचे उतारा. 


2018 बैच की सिपाही थी विभा कुमारी


घटना का कारण पता नहीं चला है और ना ही मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. बताया जा रहा है कि महिला सिपाही किसी बात को लेकर तनाव में थी. इसी बीच फांसी लगाकर उसने आत्महत्या कर ली है. घटना को लेकर रामपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. मृतक महिला सिपाही की पहचान विभा कुमारी के रूप में की गई है. वह 2018 बैच की सिपाही थी. 


पोस्टमार्टम के लिए एएनएमएमसीएच भेजा गया शव


रामपुर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एएनएमएमसीएच) भेज दिया है. घटना के बाद मौके पर एफएसल और टेक्निकल सेल की टीम को बुलाया गया है. वहीं दूसरी ओर महिला सिपाही विभा कुमारी के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है. परिवार के लोगों से पूछताछ में तनाव या घटना के पीछे का कारण पता चल सकता है.


इस मामले में गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि घटना के बाद वैज्ञानिक अनुसंधान जारी है. साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं. मामले की छानबीन की जा रही है. अभी तक किसी स्पष्ट कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. सुसाइड के कारणों का पता लगाया जा रहा है. साथ ही इस घटना को लेकर उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त की है.


यह भी पढ़ें- NIA Raid: सीवान में अख्तर अली के घर एनआईए की रेड, 6 महीने पहले फ्रीज किया गया था बेटे का बैंक अकाउंट