मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से एक ऐसा मामला सामने आया जिसे जानकर डॉक्टर भी हैरत में पड़ गए. मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में 40 दिन के बच्चे के पेट में भ्रूण निकला. बीते 23 मई को मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में बच्चे को भर्ती कराया गया था. 40 दिन के बच्चे का पेशाब रुकने के कारण पेट फूल रहा था. इसके बाद परिजन उसे एक निजी नर्सिंग होम में इलाज कराने के लिए लेकर आए जिसके बाद इसका पता चला.


डॉक्टरों ने जब सीटी स्कैन और अन्य मेडिकल जांच कराई तो देखा कि 40 दिन के बच्चे के पेट में भ्रूण है. हालांकि रिपोर्ट से यह भी पता चला कि जब बच्चा मां के गर्भ में था तभी बच्चे के पेट में ही भ्रूण विकसित हो रहा था. इस मामले में नर्सिंग होम के डॉक्टर के अनुसार मेडिकल भाषा में इन्हें फीटस इन फिटू कहा जाता है यानी बच्चे के पेट में बच्चा. कभी-कभी यह दुर्लभ केस 5-10 लाख बच्चों में से एक बच्चे में पाया जाता है.


यह भी पढ़ें- Rajya Sabha Election 2022: BJP ने बिहार के 2 उम्मीदवारों का किया ऐलान, सतीश चंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल जाएंगे राज्यसभा


40 दिन का बच्चा सुरक्षित


डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके भ्रूण को निकाल लिया है. बच्चा सुरक्षित है. साथ ही इलाज के बाद डॉक्टर ने बच्चे को डिस्चार्ज कर दिया है. इसको लेकर जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं भगवान के दूसरे रूप ने इस 40 दिन के बच्चे को नई जिंदगी दी है.


डॉक्टरों ने कहा कि बच्चे का पेट फूला हुआ था. पेट फूले होने और पेशाब क्यों नहीं हो रहा बच्चे को इसके लिए जांच कराई गई. इसके बाद जाकर पता चला कि इस तरह का मामला है. इसके बाद ऑपरेशन किया गया.


यह भी पढ़ें- JDU ने केंद्रीय मंत्री RCP सिंह का काटा पत्ता, झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व MLA खिरू महतो जाएंगे राज्यसभा