Bihar News: हाजीपुर जेल में दो पुड़िया खैनी के लिए हो गई मारपीट, होमगार्ड जवान और सिपाही भिड़े
Hajipur Jail: जेल प्रशासन की ओर से होमगार्ड के दो जवान और एक जेल आरक्षी से शोकॉज किया गया है. होमगार्ड संघ के जिलाध्यक्ष ने जेल आरक्षी पर कार्रवाई की मांग की है.
![Bihar News: हाजीपुर जेल में दो पुड़िया खैनी के लिए हो गई मारपीट, होमगार्ड जवान और सिपाही भिड़े Bihar News Fight For Khaini Between Home Guard Jawan and Constable in Hajipur Jail ann Bihar News: हाजीपुर जेल में दो पुड़िया खैनी के लिए हो गई मारपीट, होमगार्ड जवान और सिपाही भिड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/13/3eba44159745164daffe41bf8c340d931689216328518169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर जेल में बुधवार (12 जुलाई) की देर शाम दो पुड़िया खैनी के लिए मारपीट हो गई. होमगार्ड जवान और जेल आरक्षी आपस में भिड़ गए. जेल आरक्षी का आरोप है कि होमगार्ड जवान जेल के अंदर दाखिल होने के समय खैनी लेकर जा रहा था. अंदर जाने से पहले जब उसकी जांच की जा रही थी तो खैनी पाया गया. इसके बाद उसने होमगार्ड जवान को ले जाने से मना किया और कहासुनी के बाद मारपीट हो गई.
इस मामले में जेल प्रशासन की ओर से होमगार्ड के दो जवान और जेल आरक्षी से शोकॉज किया गया है. वहीं इस मामले के बाद होमगार्ड संघ के जिलाध्यक्ष सोनेलाल जेल पहुंचे. होमगार्ड जवान की पिटाई का कड़ा विरोध किया और अविलंब पिटाई करने वाले जेल आरक्षी विकास कुमार राय पर कार्रवाई की मांग की.
होमगार्ड जवान ने मानी अपनी गलती
इस मामले में होमगार्ड जवान बैद्यनाथ पासवान का कहना है कि वह खुद खैनी खाते हैं इसलिए रखे हुए थे. यह भी कहा कि वह जेल की फुलवारी में खैनी को छुपा कर रखे हुए थे. वह बेच नहीं रहे थे. किसी कैदी ने खैनी को जेलर के सामने प्रस्तुत कर दिया जिसके बाद जेल के आरक्षी विकास कुमार राय ने यह कहते हुए उनकी पिटाई कर दी कि खैनी की वजह से उनकी नौकरी खतरे में पड़ सकती है.
वहीं जेल प्रशासन की ओर से बताया गया कि ड्यूटी के दौरान जेल के अंदर जाने पर तलाशी ली गई थी जिसमें खैनी मिली है. इस बात को लेकर आपस में विवाद हुआ था. इस विषय में स्पष्टीकरण मांगा गया है. होमगार्ड जवान बैद्यनाथ पासवान, कुंदन कुमार और जेल कर्मी विकास कुमार इन तीनों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. दो पुड़िया खैनी इनके पास था. मामले की जांच चल रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: महाराष्ट्र के बाद अब बिहार में होगी टूट? सुशील कुमार मोदी ने 'भविष्यवाणी' के पीछे बताई ये बड़ी वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)