Bihar News: हाजीपुर पुलिस मुख्यालय में लगी भीषण आग, कंप्यूटर समेत 500 से अधिक केस फाइल जलकर राख
एसडीपीओ राघव दयाल ने कहा, " स्थानीय लोग जो मॉर्निंग वॉक के लिए पुलिस मुख्यालय के पास आए थे, उन्होंने सूचना दी कि आफिस से आग की लपटें निकल रही हैं. सूचना पाकर आने पर देखा तो आग और धुआं निकल रहा था."
वैशाली: बिहार के वैशाली जिला के मुख्यालय हाजीपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार की सुबह भीषण आग लग गई. सुबह-सुबह दफ्तर में आग लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई. इधर, आग की ऊंची-ऊंची लपटें देख कर स्थानीय लोग भी सहम गए. जानकारी अनुसार आग पुलिस मुख्यालय के मेन बिल्डिंग में लगी थी. उक्त बिल्डिंग में ही मुख्यालय का रिकॉड रूम स्थित है, ऐसे में आग की वजह से कंप्यूटर और 500 से अधिक केस फाइल जलकर राख हो गए हैं.
दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
आग लगने की सूचना पाकर आनन-फानन दफ्तर पहुंचे पुलिसकर्मी आग की लपटों बीच बचे हुए केस फाइलों को बाहर निकालते दिखे. इधर, घटना की सूचना पाकर जिला पुलिस के आला अधिकारी भी भागे-भागे मौके पर पहुंचे. वहीं, दमकल की कई गाड़ियां पुलिस मुख्यालय पहुंच कर आग बुझाने में जुटी दिखी.
स्थानीय लोगों ने दी सूचना
आग लगने की सूचना पाकर राज्य के फायर ऑफिसर भी हाजीपुर पहुंचे और पुलिस मुख्यालय में लगी आग की जांच की. इस संबंध में मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने कहा, " स्थानीय लोग जो मॉर्निंग वॉक के लिए पुलिस मुख्यालय के पास आए थे, उन्होंने सूचना दी कि आफिस से आग की लपटें निकल रही हैं. सूचना पाकर आने पर देखा तो आग और धुआं निकल रहा था. ऐसे में फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया. साथ ही दफ्तर के गेट को तोड़ा गया. हादसे में चार कंप्यूटर जल गए हैं. कई पुराने फ़ाइल जल गए हैं. "
यह भी पढ़ें -
बिहार: बाल सुधार गृह से पांच कैदी फरार, खेलने के दौरान दीवार फांदकर भागे सभी