Bihar News: औरंगाबाद में सीमेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचीं दमकल की 7 गाड़ियां, मची अफरातफरी
जसोइया मोड़ के एनएच-139 पर है फैक्ट्री. आग कैसे लगी इसके बारे में अभी पता नहीं चल सका है. हालांकि चर्चा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी. करोड़ों के नुकसान की बात कही जा रही है.
औरंगाबादः शहर के जसोइया मोड़ के एनएच-139 पर स्थित सीमेंट फैक्ट्री के बैग गोदाम में रविवार को आग लग गई. इस घटना में करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. आग कैसे लगी इसके बारे में अभी पता नहीं चल सका है. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि धुआं दूर तक दिखाई दे रहा था. आनन-फानन में इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. आग बुझाने के लिए दमकल की सात गाड़ियां पहुंचीं. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इधर, इस मामले में सीमेंट कंपनी से जुड़े अधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं. हालांकि चर्चा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी.
गौरतलब है कि फैक्ट्री के नए प्लांट की तरफ बने बैग गोदाम में रविवार सुबह ही अचानक आग लगी थी. जबतक कंपनी के कर्मी समझते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था. दमकल की गाड़ियां आने के बाद भी आग पर काबू पाने में प्लांट के सारे कर्मी लगे रहे. आग कैसे लगी अभी इसकी जांच में कंपनी के अधिकारी लगे हुए हैं. इस संबंध में कंपनी के अधिकारियों से जानकारी लेने के लिए संपर्क किया गया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया.
आग लगने के बाद डर गए थे आसपास के लोग
बताया जाता है कि स्थापना के बाद से लेकर अभी तक इस कंपनी में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. अचानक हुए इस हादसे से सभी अधिकारी और कर्मी भी हैरान हैं. सीमेंट फैक्ट्री में आग लगने के बाद आसपास के क्षेत्रों के लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया. लोग इस बात को लेकर चिंतित हो गए कि आग की लपटें हवा के संपर्क में आकर कही उनके घरों को प्रभावित न कर दे, लेकिन आग और धुएं की लपटें जब कम हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली.
यह भी पढ़ें-