(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar News: भेलवा रेलवे स्टेशन के पास DMU के इंजन में लगी आग, रक्सौल से नरकटियागंज जा रही ट्रेन धूं-धूं कर जली
भेलवा रेलवे स्टेशन के पास एक डीएमयू ट्रेन के इंजन में आग लग गई. ट्रेन रक्सौल से नरकटियागंज जा रही थी. वहीं, आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.
पटना: बिहार के भेलवा रेलवे स्टेशन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रविवार की सुबह भेलवा रेलवे स्टेशन के पास एक डीएमयू ट्रेन के इंजन में आग लग गई. ट्रेन रक्सौल से नरकटियागंज जा रही थी. आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. वहीं, ट्रेन में सफर कर रहे सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. ट्रेन की इंजन से आग कहीं और नहीं फैली, जिससे बड़ा हादसा टल गया. वहीं, मौके पर अग्निशमन अभियान जारी है.
जानकारी के अनुसार, यह हादसा रक्सौल के भेलाही के पूल संख्या 39 के पास हुआ है, जहां पैसेंजर ट्रेन नंबर 05541 में आग लग गई. वहीं, मौके पर रेलवे अधिकारियों के द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. इधर, ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और दमकलकर्मी आग बुझाने में जुट गए. इंजन में आग लगने की घटना के बाद उसे बोगियों से अलग कर दिया गया. वहीं, रेल यात्रियों के नरकटियागंज पहुंचने को लेकर दूसरे इंजन को बोगियों से जोड़ा गया. इसके बाद ट्रेन को नरकटियागंज के लिए रवाना कर दिया गया.
ड्राइवर के सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
बताया जा रहा है कि ट्रेन संख्या 05541 के इंजन में आग लगने से ट्रेन पर सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई. आग की लपटें काफी तेज थी और उसका धुंआ काफी उंचाई तक उठ रहा था. हालात बहुत भयावह हो गए थे, लेकिन इसे कंट्रोल कर लिया गया. ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आग को बढ़ने से रोक दिया.
ये भी पढ़ें- Patna News: राजधानी के राजीव नगर में बने अवैध मकानों पर चला सरकारी बुलडोजर, विरोध कर रहे 7 लोग आग में झुलसे
ये भी पढ़ें- Gopalganj News: मध्य प्रदेश में चार लाख में 2 बार बेची गई बिहार से अगवा युवती, कई दफा हुई दुष्कर्म का शिकार