मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के चकिया में एनएच-28 पर एक पेट्रोल पंप पर सोमवार की देर शाम कार में अचानक आग लग गई. आग लगने से मौके पर मौजूद लोगों के बीच अफरातफरी मच गई. लोग सहम गए कि कहां आग पेट्रोल पंप में ना लग जाए. इधर कार में दो बच्चे बैठे थे जबकि उनका पिता तेल लेने के लिए बाहर निकला हुआ था. इस दौरान पंप पर मौजूद लोग कार में लगी आग को बुझाने का प्रयास करने लगे. कार को सबसे पहले पेट्रोल पंप के नोजल और टंकी से दूर किया गया. हालांकि आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है.


बताया जाता है कि कार का मालिक सह चालक रमेश पंडित तेल लेने के लिए निकला था. इसी दौरान पहले कार में धुआं निकला और देखते ही देखते आग लग गई. हालांकि लोगों ने दोनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था. पेट्रोल पंप पर यह हादसा देख सड़क के किनारे वाले दुकानदार शटर बंद करने लगे. घटना के कुछ ही देर बाद सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. इसके बाद कर्मचारियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया, जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई.


यह भी पढ़ें- बिहारः गोपालगंज में इस बार खाने-पीने के लिए नहीं, कुर्सी पर बैठने को लेकर हुआ विवाद, 4 लोगों का मुंह-कान फोड़ा 


शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी आग


कार मालिक कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गांव तरनिया का रहने वाला है. वो मोतिहारी से लौट रहा था. एनएच-28 पर कार में तेल डलवाने के लिए रुका था. इसी बीच यह हादसा हो गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल रहा है, लेकिन माना जा रहा है कि कार में शॉर्ट सर्किट की वजह से ऐसा हुआ होगा. दोनों बच्चे सन्नी और शिवम एक ही परिवार के हैं. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.



यह भी पढ़ें- Bihar News: सेहरा पहनकर तैयार था दूल्हा, तभी पहुंच गई पुलिस, एक गलती के कारण गम बदल गई खुशी, जाना पड़ गया जेल