Bihar News: कोरोना वैक्सीन पहले लेने के विवाद में वैक्सीनेशन सेंटर पर चली गोली, एक घायल
घटना के संबंध में एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. घायल का इलाज कराकर, उसका बयान दर्ज किया जा रहा है. उन्होंने भी केंद्र पर गोलीबारी की बात को स्वीकार किया है.
![Bihar News: कोरोना वैक्सीन पहले लेने के विवाद में वैक्सीनेशन सेंटर पर चली गोली, एक घायल Bihar News: Firing at vaccination center in dispute over taking corona vaccine first, one Injured ann Bihar News: कोरोना वैक्सीन पहले लेने के विवाद में वैक्सीनेशन सेंटर पर चली गोली, एक घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/31/b38b5e308992253911d0b9d863a8e874_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुजफ्फरपुर: बिहार सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए छह महीने में छह कोरोना वैक्सीन देने का टारगेट रखा है. टारगेट के अनुरूप काम जारी है. वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. भीड़ की वजह से कई बार वैक्सीनेशन सेंटर पर मारपीट की घटना सामने आते है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले का है, जहां पहले कोरोना वैक्सीन लेने के विवाद में गोलीबारी की घटना सामने आई है. इस घटना में व्यक्ति के घायल होने की सूचना है, जिसका एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है.
घटना के बाद मची अफरा-तफरी
जानकारी अनुसार मंगलवार के दिन कथइया थाना क्षेत्र के सिरसिया स्कूल स्थित कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर दो लोगों के बीच पहले वैक्सीन लगवाने को लेकर बहस शुरू हुई. देखते-देखते एक पक्ष के लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी. गोलीबारी में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आनन फानन घायल को इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. घटना के संबंध में घायल कालिका महतो ने बताया कि सेंटर पर कई गांव के लोग आए थे. भीड़ होने के कारण लोग पहले टीका लेने को आतुर थे. इसी बीच उसने ये सुझाव दिया कि श्रीसियां गांव के पांच और सिरहपुर गांव के पांच लोगों का रजिस्ट्रेशन कराया जाए. इतनी सी बात पर दो युवक अंदर कमरे से निकले और उसे गोली मार दी.
गोलीबारी की बात की स्वीकार
इधर, घटना के संबंध में एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. घायल का इलाज कराकर, उसका बयान दर्ज किया जा रहा है. उन्होंने भी केंद्र पर गोलीबारी की बात को स्वीकार किया है. लेकिन घायल को गोली लगने की बात से इनकार किया है. पुलिस के अनुसार पीड़ित व्यक्ति किसी धारदार हथियार से घायल हुआ है.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)