Bihar News: तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र में अंधाधुंध फायरिंग, युवक को मारी गोली, ध्वजारोहण के दौरान हुई घटना
घटना हाजीपुर के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया गांव की है. युवक को पहले लग सदर अस्पताल लेकर गए यहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
![Bihar News: तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र में अंधाधुंध फायरिंग, युवक को मारी गोली, ध्वजारोहण के दौरान हुई घटना Bihar News: firing in Tejashwi Yadav assembly constituency, young man shot, incident during flag hoisting ann Bihar News: तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र में अंधाधुंध फायरिंग, युवक को मारी गोली, ध्वजारोहण के दौरान हुई घटना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/26/074f1b26a349e7b29494991a76bd07cb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हाजीपुरः बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण के दौरान अंधाधुंध फायरिंग की गई. इस दौरान एक गोली लगने से एक युवक जख्मी हो गया. कार्यक्रम के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने पहुंचकर घटना को अंजाम दिया है. युवक की पहचान समाजसेवी विद्या राय के रूप में की गई है. लोगों का कहना है कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए.
समाजसेवी के साथ आरजेडी समर्थक है युवक
घटना हाजीपुर के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया गांव की है. गंभीर रूप से घायल हुए विद्या राय को लोग आनन-फानन में सदर अस्पताल हाजीपुर लेकर गए. सीने में गोली लगने से स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया. घायल व्यक्ति विद्या राय तेरसिया का रहने वाला है. उसकी उम्र 40 वर्ष के आसपास है. बताया जाता है कि वह सामाजिक कार्यकर्ता और आरजेडी का समर्थक है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: मदरसे में होने वाली पढ़ाई को लेकर अब जीवेश कुमार मिश्रा ने उठाए सवाल, कहा- उर्दू केवल बहाना है
मामले की हो रही है जांच
इस घटना को लेकर पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच पड़ताल की. इस घटना के बारे में सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि घायल व्यक्ति तेरसिया गांव का रहने वाले विद्या राय है. उसे बेहतर इलाज के लिए एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर पुलिस गई है. उनके परिवार वालों ने कहा कि सुबह में कुछ विवाद हुआ था. हालांकि पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)