Bihar News: सीबीआई की रेड पर लालू यादव के परिवार से आया पहला रिएक्शन, छापेमारी को लेकर कही गई ये बात
बिहार और दिल्ली समेत कुछ और जगहों को मिलाकर कुल 17 ठिकानों पर सीबीआई की ओर से छापेमारी हुई है. इस मामले में लालू यादव की बेटी ने सरकार के खिलाफ कई बातें लिखीं हैं.
![Bihar News: सीबीआई की रेड पर लालू यादव के परिवार से आया पहला रिएक्शन, छापेमारी को लेकर कही गई ये बात Bihar News: first reaction came from Lalu Yadav family on the CBI raid Rohini Acharya said about the raid ann Bihar News: सीबीआई की रेड पर लालू यादव के परिवार से आया पहला रिएक्शन, छापेमारी को लेकर कही गई ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/20/05053f233e4a7e6958f197f9aff7f97d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) के आवास पर शुक्रवार की सुबह सीबीआई की टीम पहुंची. सूत्रों की मानें तो बिहार और दिल्ली समेत कुछ और जगहों को मिलाकर कुल 17 ठिकानों पर सीबीआई की ओर से छापेमारी हुई है. इधर, छापेमारी को लेकर लालू यादव के परिवार की ओर से रिएक्शन भी आ गया है. शुक्रवार को लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने आधे घंटे में आधा दर्जन से अधिक ट्वीट कर दिया. इसमें इसके जरिए उन्होंने सरकार के खिलाफ कई बातें लिखीं.
इस छापेमारी से रोहिणी आचार्य का गुस्सा ट्विटर पर सीधा दिखा. उन्होंने कई ट्वीट किए जिसमें बालिका गृह कांड और सृजन घोटाले को लेकर हमला बोला. सरकार के खिलाफ भी कई बातें लिखीं. इसके अलावा लिखा- "ये देश बेचवा गिरोह से लालू यादव डरेगा... रेलवे में हजारों-करोड़ों का मुनाफा देकर देश-दुनिया में जिसने नाम कमाया आज देश बेचने वालों की टोली ने सत्ता का दुरुपयोग कर उन्हीं पर छापा मरवाया."
यह भी पढ़ें- Patna News: पटना के विश्वेश्वरैया भवन में 9 दिन बाद फिर लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू
रोहिणी आचार्या ने अपने ट्वीट के जरिए जातीय जनगणना के बारे में हमला बोला. उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा- "छापेमारी तो बहाना है जातीय जनगणना के मुद्दे पर लालू जी को डराना है." बता दें कि रोहिणी आचार्या लालू परिवार में सबसे ज्यादा ट्विटर पर एक्टिव रहती हैं. वे अक्सर सरकार को लेकर हमलावर रहती हैं. इसके पहले भी कई बार उन्होंने इस तरीके से हमला बोला है.
रेलवे रिक्रूटमेंट के घोटाले में हुई रेड
बताया जाता है कि 2004 से 2009 तक जब लालू यादव केंद्र में रेल मंत्री थे तब रेलवे रिक्रूटमेंट का एक घोटाला हुआ था. ऐसा उस वक्त आरोप लगा था. एक केस भी दर्ज हुआ था. रेलवे की ओर से जो बहाली निकाली गई थी उसमें धांधली को लेकर आरोप लगा था. ऐसे में कहा जा रहा है कि सीबीआई की टीम इसी सिलसिले में राबड़ी आवास पहुंची है. हालांकि अब तक सीबीआई की ओर से कोई बयान नहीं आया है. इस कार्रवाई के बाद ही रोहिणी आचार्या ने ट्वीट किया है.
यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी मस्जिद के सवाल पर तल्ख हुए नीतीश, कहा- 'हमसे क्यों कोई राय ले रहे हैं, आप अपना ही राय रखिए’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)