Bhagalpur News: बिहार (Bihar) के भागलपुर जिले (Bhagalpur District) के आदमपुर थाना क्षेत्र (Adampur Police Station Area) में BSNL के सेवानिवृत्त कर्मी और उनकी पत्नी से अपराधियों ने बृहस्पतिवार को पांच लाख रुपये लूट लिए. भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बाबूराम (Senior Superintendent of Police Baburam) ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए सघन छापेमारी (raid) की जा रही है.


भारतीय पुलिस सेवा में पुत्र


पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया, ''सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ सुराग हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है.'' पीड़ित चंद्रदेव नारायण सिंह के पुत्र भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं. जबकि उनकी बहू भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं. दोनों उत्तराखंड में तैनात हैं.


Russo-Ukrainian War: यूक्रेन में फंसा जहानाबाद का अंशुमान, कहा- यहां बमबाजी हो रही बंकर में छुपना पड़ा, बातें सुन परिजन बेचैन


मकान निर्माण के लिए निकाले थे रुपये


चंद्रदेव बीएसएनएल से सेवानिवृत्त होने के बाद भागलपुर शहर में ही रहे रहे हैं. उन्होंने मकान का निर्माण कराने के लिए अपने खाते से दो लाख रुपये और अपनी पत्नी निशीकांता के खाते से तीन लाख रुपये निकाले थे. चंद्रदेव और उनकी पत्नी उक्त राशि को एक थैले में रख जैसे ही बैंक से बाहर निकले तो घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने रुपयों से भरा थैला छीन लिया और फरार हो गए .


जनवरी में हुआ था पटना में चोरी


बता दें कि बीते महीने जनवरी में बिहार के राजधानी पटना में भी लूट का मामला सामने आया था, जिसमें पटना के बाकरगंज में 14 करोड़ रुपये की ज्वेलरी लूट मामले का पुलिस ने खुलासा किया था. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 9 किलो सोना और 4 चार लाख 36 हजार रुपये बरामद किया था.  पुलिस ने इस मामले में 48 घंटे के अंदर सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. इसके साथ ही अपराधियों से पुलिस ने एसएसस ज्वेलर्स से लूटे गए 6 किलो सोना और चार लाख 36 हजार रुपये बरामद किया था.


यह भी पढ़ें-


PMCH स्थापना दिवस: जानिए बिहार के सबसे बड़े और पुराने अस्पताल PMCH की बनने से लेकर अब तक की पूरी कहानी