Bihar News: मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार के 5 नए केस, दो बच्चों में AES की पुष्टि, इस साल अब तक दो बच्चों की हो चुकी है मौत
सूचना जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और बच्चों का इलाज किया जा रहा है. अस्पताल में कुल तीन बच्चों का अभी उलाज चल रहा है. तीन की रिपोर्ट आनी है.
मुजफ्फरपुरः जिले में चमकी बुखार ने एक बार फिर से पैर पसारना शुरू कर दिया है. एईएस के केस बढ़ने लग हैं. शुक्रवार को एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में पांच बच्चों को भर्ती किया गया है. इसमें दो बच्चों में एईएस की पुष्टि हुई है. वहीं तीन बच्चे संदिग्ध हैं. इस साल अब तक 14 बच्चों में एईएस पुष्टि हुई है जिसमें 11 बच्चे ठीक होकर घर लौट चुके हैं. दो बच्चे की मौत हो चुकी है जबकि एक बच्चे का इलाज अभी चल रहा है.
सूचना जनसंपर्क अधिकारी ने क्या कहा?
सूचना जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह ने बताया कि अभी तीन बच्चों का इलाज चल रहा है. तीन संदिग्ध बच्चों की रिपोर्ट नहीं आई है. स्थिति नियंत्रण में है और बच्चों का इलाज किया जा रहा है. जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. इधर, जिन बच्चों में एईएस की पुष्टि हुई है उनके परिजन परेशान दिखे. हालांकि अभी दोनों बच्चों की स्थिति ठीक है. तीन और बच्चों की रिपोर्ट आनी है.
अप्रैल से ही आने लगे हैं एईएस के केस
बता दें कि बीते कई सालों से उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर और इससे सटे जिले सीतामढ़ी, शिवहर, मोतिहारी, समस्तीपुर और वैशाली में इस बीमारी का प्रभाव देखने को मिलता रहा है. हालांकि बीते दो सालों में एईएस का प्रभाव बहुत कम देखने को मिला था, लेकिन इस साल बढ़ती गर्मी की वजह से अप्रैल की शुरुआत से ही बीमारी ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. अभी प्रदेश में और गर्मी बढ़ने वाली है. ऐसे में हो सकता है कि आने वाले समय में एईएस के और भी मामले आएं.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सुशील मोदी का 'रामबाण', बिना नाम लिए जीतन राम मांझी पर साधा निशाना, कह दी ये बड़ी बात