Bihar News: नहाने के दौरान डूबने से किशोरी समेत पांच की मौत, तीन महिलाओं की लोगों ने बचाई जान
पूजा अर्चना के बाद जब महिला अपने भतीजे के साथ तालाब में उतरी तो दोनों का पैर फिसल गया और दोनों डूब गए. जब तक स्थानीय लोगों ने दोनों को तालाब से बाहर निकाला तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.
![Bihar News: नहाने के दौरान डूबने से किशोरी समेत पांच की मौत, तीन महिलाओं की लोगों ने बचाई जान Bihar News: Five people died due to drowning while taking bath in gopalganj and siwan, three women saved their lives ann Bihar News: नहाने के दौरान डूबने से किशोरी समेत पांच की मौत, तीन महिलाओं की लोगों ने बचाई जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/29/17528b0f633bcffe5bb650f1c5678f78_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोपालगंज/सीवान: बिहार के गोपालगंज और सीवान जिले में बुधवार को जितिया पर्व को लेकर स्नान करने गए पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई, जबकि तीन महिलाओं को स्नान कर रहे अन्य लोगों ने बचा लिया. यह हादसा दोनों जिले अलग-अलग जगहों पर हुआ. मृतकों में दो बच्चा, एक किशोरी, एक महिला व एक युवक शामिल है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, डूबने से बचायी गयीं महिलाओं में एक की हालत गंभीर होने पर उसे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया.
दाहा नदी में डूबने से दो की मौत
गोपालगंज में बच्चे के दीर्घायु होने की कामना को लेकर जितिया का व्रत कर रही महिलाओं के साथ दाहा नदी में स्नान कर रहा बच्चा डूब गया. बच्चे को बचाने में कूदा युवक भी लापता हो गया. बड़ी मुश्किल से बच्चे के शव को ग्रामीणों ने नदी से बाहर निकाला, जबकि युवक लापता बताया जा रहा है. दरअसल, कुचायकोट थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव निवासी महिलाएं सिरसिया मौजे टोला स्थित दाहा नदी में नहाने के लिए गई थी.
महिलाओं के साथ उनके बच्चे भी गये थे. महिलाओं के साथ ही बच्चे भी दाहा नदी में घुसकर स्नान कर रहे थे. इस दौरान सिरसिया गांव निवासी अमित मिश्रा का आठ वर्षीय पुत्र आशीष कुमार नदी में डूबने लगा. बच्चे को डूबता देख नदी के किनारे खड़ा बहारन राम का 20 वर्षीय पुत्र राजकिशोर राम नदी में कूद पड़ा. नदी में पानी ज्यादा होने और तेज बहाव के चलते दोनों नदी के पानी में बहने लगे. हालांकि, बाद में आसपास के लोगों ने जब दोनों को ढूंढने की कोशिश की तो आशीष कुमार का शव बरामद किया गया. जबकि राजकिशोर राम का कुछ पता नहीं चल सका.
तालाब में डूबने से किशोरी की मौत
इधर, जिले के नगर थाना के डुमरिया गांव के वार्ड संख्या दो में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से एक किशोरी की मौत हो गयी. मृतक किशोरी डुमरिया गांव निवासी रवींद्र यादव की 14 वर्षीय पुत्री शीलू कुमारी बतायी गयी. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर देर शाम उसका पोस्टमार्टम कराया. स्थानीय लोगों के अनुसार जितिया व्रत में परिवार के सभी लोग जुटे थे. इस बीच बकरी लेकर निकली शीलू कुमारी तालाब में चली गयी, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी.
तीन महिलाओं की बचाई जान
वहीं, नगर थाने के ही अरार मोहल्ले में जितिया को लेकर तालाब में नहाने गईं तीन महिलाएं डूबने लगीं. हालांकि, आसपास के लोगों ने महिलाओं को डूबते देख उन्हें बचा लिया बताया जाता है कि अरार मोहल्ले के कन्हैया महतो की पत्नी विद्यावती देवी, बेटी बबुंती कुमारी, कमलावती देवी नहाने के दौरान एक-दूसरे को बचाने में डूबने लगी थीं.
महिलाओं को डूबते देख फुलमति देवी व अन्य लोगों ने तीनों महिलाओं की जान बचा ली. बबुंती कुमारी ने तालाब का पानी पी लिया, जिससे उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने इलाज के बाद युवती की हालत खतरे से बाहर बतायी है.
सीवान में दो लोगों की मौत
इधर, बिहार के सीवान जिले में महिला और उसके भतीजे की डूबने से मौत हो गई. घटना जामो थाना क्षेत्र के डुमरा गांव की है, जहां महिला व बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई. मृत महिला की पहचान डुमरा गांव निवासी रूपन मांझी की पत्नी सुरेमती देवी और रामचंद्र मांझी के 10 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार के रूप में हुई हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को तालाब से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. दरअसल, पूजा अर्चना के बाद जब वो अपने भतीजे के साथ तालाब में उतरी तो दोनों का पैर फिसल गया और दोनों तालाब में डूब गए. जब तक स्थानीय लोगों ने दोनों को तालाब से निकाला तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.
यह भी पढ़ें -
Bihar Crime: रेल स्टेशन मास्टर के घर से नकद सहित आभूषण चोरी, बाजार गई थी पत्नी, पड़ोसी के यहां बच्चा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)