मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई. जानकारी अनुसार पंचायत चुनाव में जीत के बाद जश्न मनाने के बाबत सरैया प्रखंड के वार्ड सदस्य के घर पार्टी का आयोजन किया गया था. इसी दौरान जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि करीब छह लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. मामले में एसएसपी मुजफ्फरपुर ने घटनास्थल से शराब की बोतल बरामद होने की पुष्टि की है. वहीं, मौत के पीछे की वजह शराब पीना बताया है.


जीतने की खुशी में दी गई थी पार्टी


बता दें कि उक्त गांव में चुनाव जीतने की खुशी में पार्टी दी गई थी, जिसमें शराब पीने के बाद 12 से अधिक लोग बीमार पड़ गए. ऐसे में उन्हें आनन फानन शहर के अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक गृह स्वामी की भी मौत हो गई है, जबकि एक मीनापुर के रहने वाले शख्स की भी मौत हुई है.


WCDC Bihar Recruitment 2021: डब्ल्यूसीडीसी बिहार के काउंसलर पदों पर आवेदन का आज अंतिम दिन, ऐसे करें आवेदन


बता दें कि इससे पहले भी जिले के कटरा और मीनापुर में शराब पीने की वजह से कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं. इसके बावजूद इस तरह की घटना का सामने आना पुलिसिया व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करता है. इधर, घटना के बाद सरैया पुलिस और एसडीपीओ राजेश शर्मा गांव पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. ग्रामीणों से भी पुलिस की टीम पूछताछ करने में जुटी है.


एसएसपी ने कही ये बात


इस पूरे मामले में एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि सरैया थाना क्षेत्र में पंचायत चुनाव जीतने के बाद पार्टी की गई थी. इसी दौरान ये घटना हुई है. तीन लोगों का पोस्टमार्टम कराया गया है. वहीं, एक मृतक मीनापुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जिसका पोस्टमार्टम कराए जाने की कवायद जारी है. मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इस मामले में कुल चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक की मौत संदिग्ध है. मौके से शराब की बोतल और होमियोपैथिक दवा की बोतल मिली है, जिसमे मिथाइल अल्कोहल होने की बात एफएसएल की टीम ने बताया है.



यह भी पढ़ें -


खुशखबरी! दिवाली से पहले तोहफा, पटना से जाना हो दिल्ली तो आ गई 'गतिशक्ति स्पेशल सुपरफास्ट', जानें डिटेल्स


Video Viral: औरंगाबाद में ‘मटुकनाथ’ बने प्रोफेसर को छात्रा ने चप्पल से पीटा, मामला इतना बढ़ गया कि भागना पड़ा