सीतामढ़ी: नेपाल और भारतीय क्षेत्र के उत्तरी इलाकों में हुई बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. बागमती में पानी अपनी सीमा में है, यानी पानी का लेवल खतरे से नीचे है. लेकिन, परिहार प्रखंड से गुजरने वाली हरदी नदी का जलस्तर सोमवार को अचानक बढ़ गया. नदी का पानी उफान पर है और आसपास के खेतों में पसर गया है. सड़क पर भी नदी का पानी पहुंच गया है. नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी है. इसके चलते नदी के किनारे बसे गांवों के लोग दहशत में हैं.


लहुरिया मदरसा के समीप पानी


हरदी नदी का पानी परवाहा-लालबंदी पथ में लहुरिया मदरसा के समीप सड़क पर बह रहा है. पानी के चलते इस पथ पर आवागमन को सुचारू करना चुनौती बन गया है. लोग जान जोखिम में डालकर अपने वाहन के साथ सड़क पार कर रहे हैं. लोगों का आवागमन काफी कष्टदायक हो गया है.


यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव बोले- सरकार बनी तो भूमिहार के साथ ब्राह्मण पर भी देंगे ध्यान, BJP पर साधा निशाना, कहा- कुछ लोगों का भ्रम टूटा

स्थानीय लोगों की बढ़ी चिंता


पिछले साल हरदी नदी ने धारा बदल लिया था जिसके कारण पूरे बरसात में परवाहा-लालबंदी पथ पर नदी के पानी का बहाव होता रहा. हालांकि फिलहाल जहां नदी बह रही है, वहां पुल निर्माण का कार्य आरंभ है. पुल का निर्माण कार्य अभी शुरुआती दौर में है और बाढ़ का खतरा अभी से मंडराने लगा है. इससे स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ गई है.

भीषण गर्मी के दौर में बाढ़


इस साल मार्च-अप्रैल के महीने में ही इतनी गर्मी पड़ी है कि कई सालों का रिकॉर्ड टूट गया. अभी मई और जून बाकी है. ऐसे में भीषण गर्मी के बीच बाढ़ जैसा नजारा दिखे तो लोगों का चौंकना आम बात है. बताया जा रहा है कि नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र से होकर बहने वाली हरदी नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि हुई है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: PK की एक्टिव पॉलिटिक्स में एंट्री पर नीतीश कुमार बोले- इन सब से हमारा नहीं है कोई लेना-देना