Food Poisoning: मुजफ्फरपुर में फूड प्वाइजनिंग का कहर, एक बच्चे की मौत, 30 बच्चे गंभीर रूप से बीमार
श्राद्ध कर्म के भोज में खाना खाने के बाद ही सभी बच्चे बीमार पड़े हैं. 20 बच्चों का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है वहीं बाकी बच्चों को केजरीवाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुजफ्फरपुरः जिले के सरैया प्रखंड के रुपौली गांव में करीब 30 बच्चे डायरिया की चपेट में आ गए हैं, जिसमें एक बच्चे की मौत भी हो गई है. मंगलवार की रात से बीमार बच्चों का इलाज स्थानीय पीएचसी में और शहर के केजरीवाल अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. वहीं, घटना के बाद आनन-फानन में जिला प्रशासन द्वारा सिविल सर्जन के नेतृत्व में एक टीम गांव में भेजी गई. टीम जांच कर रही है.
भोज के बाद बीमार हुए बच्चे
बताया जाता है कि श्राद्ध कर्म के भोज में खाना खाने के बाद ही सभी बच्चे बीमार पड़े हैं. 20 बच्चों का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है वहीं बाकी बच्चों को केजरीवाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बच्चों के परिजनों ने बताया कि गांव के पास में एक श्राद्ध कर्म का भोज हुआ था. इसमें गांव से काफी संख्या में बच्चे खाने के लिए गए थे. खाना खाने के बाद धीरे-धीरे कई बच्चों को उल्टी, दस्त और बुखार आने लगी. हालत गंभीर होता देख सरैया के पीएचसी में भर्ती कराया गया. यहां गंभीर हालत को देख कुछ बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. गांव में अफरातफरी का माहौल है.
स्वास्थ्य विभाग की टीम एलर्ट
वहीं, इस मामले की जानकारी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच में जुटी हुई है. इलाज के लिए व्यवस्था की जा रही है. घटना की जानकारी के बाद से पूरे गांव और इलाके में कोहराम मचा हुआ है. बच्चों का इलाज करने वाले डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि सभी बच्चे गंभीर रूप से बीमार हैं. फूड प्वाइजनिंग का मामला है. सभी का इलाज किया जा रहा है. एक बच्चे की मौत अस्पताल लाने के क्रम में हो हो चुकी है.
यह भी पढ़ें-