Bihar News: पत्नी से बेवफाई CRPF जवान को पड़ी भारी, नौकरी से हुआ निलंबित, घर के खिड़की-दरवाजे उखाड़ ले गई पुलिस, जानिए पूरा मामला
जम्मू में तैनात CRPF के एक जवान को पत्नी को प्रताड़ित करने पर न केवल नौकरी से निलंबित कर दिया गया है बल्कि कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने उसके घर पर कुर्की और जब्ती की भी कार्रवाई की है.
Bihar News: जम्मू में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के एक जवान को पत्नी को प्रताड़ित करना भारी साबित हुआ है. दरअसल पत्नी की शिकायत पर पहले तो जवान की नौकरी चली गई और अब पुलिस ने आरोपी जवान के घर के दरवाजे और खिड़किया उखाड़ ले गई है. मामला वैशाली जिले के सहदेई मजरोहि का है. यहां सुबह-सुबह पुलिस लावलश्कर के साथ CRPF के आरोपी जवान चन्दन के घर पहुंची थी. पुलिस हाजीपुर न्यायलय के आदेश पर जवान के घर कुर्की की कार्रवाई करने के लिए पहुंची थी. इस दौरान पुलिस ने आरोपी जवान के घर से एक-एक सामान को निकाला और जब्त कर अपने साथ ले गई.
शादी के कुछ दिन बाद पत्नी को छोड़ फरार हो गया था सीआरपीएफ जवान
बता दें कि जम्मू में तैनात CRPF जवान चन्दन की शादी 2018 में हाजीपुर की प्रियंका के साथ हुई थी. उस पर आरोप है की शादी के कुछ दिनों बाद ही उसने पत्नी को छोड़ दिया और फरार हो गया. पति की बेवफाई से दुखी पत्नी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. इसके बाद कोर्ट ने आरोपी जवान को तलब किया, लेकिन अदालत में हाजिर नहीं हुआ.
कोर्ट के नोटिस के तहत आरोपी जवान के घर पुलिस ने की कुर्की की कार्रवाई
कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद आरोपी अदालत में हाजिर नहीं हुआ. इसके बाद कोर्ट ने जवान के घर के बाहर नोटिस चस्पा करवा दिया. जिसके बाद आरोपी जवान के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गई. इस मामले में पुलिस ने बताया की आरोपी जवान के खिलाफ केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स को अवगत करा दिया गया है. उसे केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स से निलंबित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें