कटिहार: बरारी के आरजेडी से पूर्व विधायक नीरज यादव का हृदय गति रुक जाने मौत हो गई. पूर्णिया के मैक्स हॉस्पिटल में इलाजरत थे. इस घटना के बाद परिवार वालों में गम का माहौल हो गया है. वहीं, सीएम नीतीश कुमार असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदाना व्यक्त की. बता दें कि नीरज यादव की गिनती सीमांचल से आरजेडी के कद्दावर नेताओं में होती रही है. 2015 में बरारी विधानसभा से महागठबंधन के उम्मीदवार बनाए गए थे.
मुख्यमंत्री ने शोक संवेदना व्यक्त की
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कटिहार के बरारी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नीरज यादव के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे एक कुशल राजनेता और समाजसेवी थे. क्षेत्र के लोगों के बीच उनकी काफी लोकप्रियता थी. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. वहीं, मुख्यमंत्री ने उनकी पुत्री से दूरभाष पर बातचीत कर उन्हें सांत्वना दी.
तेजस्वी यादव ने की ट्वीट
वहीं, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि 'बरारी के पूर्व विधायक, पार्टी के समर्पित, जुझारू, और कर्मठ युवा नेता नीरज यादव के हदयघात के कारण असामायिक निधन की खबर सुन मर्माहत और निःशब्द हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा इस मुश्किल घड़ी में परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे. बता दें कि नीरज यादव की गिनती सीमांचल से आरजेडी के कद्दावर नेताओं में होती रही है. 2015 में बरारी विधानसभा से महागठबंधन के उम्मीदवार बनाए गए थे. उन्होंने इस चुनाव में बीजेपी के विभाष चंद्र चौधरी को हराया था. 2020 के चुनाव नीरज यादव जेडीयू के विजय सिंह से हार गए थे. उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.
ये भी पढ़ें: Nalanda Violence: मुसलमान सारथी के रथ पर सवार थे भगवान राम, हिंसा और नफरत के बीच ये खबर सोचने पर कर देगी मजबूर