सिवान: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर बीजेपी के पूर्व एमएलसी टुन्ना पांडेय (Tunna Pandey) ने फेसबुक लाइव आकर तीखा प्रहार किया है. बुधवार को लाइव आकर टुन्ना पांडेय ने मुख्यमंत्री को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया जिसे एबीपी न्यूज लिख भी नहीं सकता है. टुन्ना पांडेय ने श्याम बहादुर सिंह को लेकर भी हमला बोला और उनको नचनिया तक कह दिया.


दरअसल, छह दिन पहले सिवान के आरजेडी कार्यकर्ता मो. सद्दाम की शराब पिला कर हत्या कर दी गई थी. सद्दाम तीन दिनों से घर से लापता था. उसके बाद उखई गांव के चंवर से उसका शव पानी में मिला था. इस हत्या और कुछ दिनों पहले श्याम बहादुर के एक वीडियो को लेकर टुन्ना पांडेय नाराज थे.  


पियक्कड़ सम्मेलनपर कार्रवाई क्यों नहीं हुई?


टुन्ना पांडेय ने कहा- “नीतीश कुमार तुम्हें शर्म नहीं आती... तुम्हारी क्या कमजोरी है, जो श्याम बहादुर पर कार्रवाई नहीं करते हो.” इसके बाद उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमाल कर कई अन्य बातें कहीं. टुन्ना पांडेय ने कहा कि जब श्यामबहादुर सिंह ने खुलेआम बोला कि वो ‘पियक्कड़ सम्मेलन’ कराएंगे तो नचनिया श्याम बहादुर पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई?


यह भी पढ़ें- RRB NTPC Update: किसके बयान पर ‘फंसे’ पटना के खान सर? छात्रों की मुश्किलें बढ़ेंगी या घटेंगी? पढ़ें सटीक जानकारी 


श्याम बहादुर सिंह को मारेंगे थप्पड़: टुन्ना पांडेय


टुन्ना पांडेय ने कहा- “श्याम बहादुर ने मुझ पर भी हमला कराया था. यह चाहता था कि मेरे गार्ड लोग गोली चलाएं ताकि आम जनता की जान जाए, लेकिन हम इतने बेवकूफ थोड़े हैं, हां अगर तुम वहां रहते तो गोली जरूर चलवा देता. अकेले में जिस दिन तुम मिलोगे तो मैं तुमको और तुम्हारे बेटे को भी थप्पड़ मारुंगा.” इस तरह के बयान के बाद सिवान की राजनीति गर्म हो गई है.


यह भी पढ़ें- Bihar Poisonous Liquor: बक्सर में 5 लोगों की मौत, ग्रामीणों ने कहा- शराब पीने से गई है जान, अब गांव में पहुंचे अफसर