Bihar News: पूर्व विधायक और बाहुबली राजन तिवारी गिरफ्तार, UP की पुलिस को थी तलाश, 25 हजार का इनाम भी था
Rajan Tiwari Arrested: पूर्वी चंपारण जिले के गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक राजन तिवारी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस आई थी.
मोतिहारी: पूर्व विधायक और बाहुबली राजन तिवारी गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया. मोतिहारी की पुलिस के सहयोग से उत्तर प्रदेश की पुलिस ने राजन तिवारी को रक्सौल के हरैया ओपी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. मोतिहारी एसपी डॉ. कुमार आशीष ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. पूर्वी चंपारण जिले के गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक राजन तिवारी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में कई मामले दर्ज हैं. राजन तिवारी पर 25 हजार का इनाम भी रखा गया था.
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश की पुलिस ने मोतिहारी की पुलिस से गिरफ्तारी के लिए सहयोग मांगा था. इसके बाद मोतिहारी की पुलिस को सूचना मिली कि राजन तिवारी रक्सौल के समीप हरैया ओपी क्षेत्र में है. इसके बाद हरैया ओपी प्रभारी के सहयोग से उत्तर प्रदेश की पुलिस ने राजन तिवारी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर राजन तिवारी को लेकर पुलिस चली गई.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बीमा भारती के आरोपों पर बौखलाए नीतीश कुमार, कहा- अगर किसी को इधर-उधर का मन है तो सोच ले
तीन टीम का किया गया था गठन
उत्तर प्रदेश में गैंगस्टर के मुकदमे में पेशी न होने पर राजन तिवारी की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने सीओ कैंट श्याम देव के नेतृत्व में तीन टीम का गठन किया था. राजन तिवारी के खिलाफ 17 साल से जारी वारंट को दबाया जा रहा था. वर्ष 1998 में दुर्दांत श्रीप्रकाश शुक्ल, बाहुबली पूर्व विधायक राजन तिवारी समेत चार के खिलाफ कैंट पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई मामले में इसी साल श्रीप्रकाश शुक्ल को एसटीएफ ने मुठभेड़ ने मार गिराया था.
बता दें कि इसमें दो अन्य बदमाशों की भी मौत हो चुकी है. बाहुबली राजन तिवारी वर्ष 2005 में पूर्वी चंपारण जिले के गोविंदगंज विधानसभा से निर्दलीय लड़ा था और जीत भी गया था. उत्तर प्रदेश के गगहा के सोहगौरा गांव का रहने वाला राजन तिवारी कई दशक से बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में अपना ठिकाना बना गैंगस्टर बन बैठा था. कुछ दिनों पहले उसने गोरखपुर में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम शुरू किया था. भनक लगते ही पुलिस ने शिकंजा कस उत्तर प्रदेश के माफिया की सूची में उसका नाम शामिल कर दिया था.
यह भी पढ़ें- Muzaffarpur News: MIT के छात्रों ने पुलिस पर किया पथराव, पिस्टल छीनने क बाद बढ़ा बवाल, आधा दर्जन जवान घायल