Bihar News: पूर्व MLC बलराम सिंह यादव का सुपौल में निधन, छह महीने से थे बीमार, तेजस्वी यादव ने जताया दुख
Balram Singh Yadav Passes Away: बलराम सिंह यादव ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत ग्राम पंचायत के मुखिया के तौर पर की थी. बुधवार की रात उन्होंने सुपौल में अंतिम सांल ली.
सुपौलः पूर्व एमएलसी CPI (ML) के कद्दावर नेता बलराम सिंह यादव (Balram Singh Yadav) का बुधवार की रात दस बजकर पांच मिनट पर निधन हो गया. 76 वर्ष की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली. छह महीनों से फेफड़े में इंफेक्शन की वजह से वह गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. करीब एक सप्ताह पूर्व ही परिजन उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल से दिखाकर लौटे थे. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
दिल्ली के बाद सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी स्थित वह पैतृक घर आए थे. डॉक्टरों ने उनकी सेहत में सुधार होने के बाद परिजनों को फेफड़ा बदलने की सलाह दी थी. बुधवार की रात करीब 9:45 बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी जिसके बाद परिजन उन्हें लेकर त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. यहां 10 बजकर 5 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली.
पूर्व विधान परिषद सदस्य कॉमरेड श्री बलराम सिंह यादव जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान दे एवं परिजनों को दुःख सहने की शक्ति दे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 9, 2021
27 वर्ष तक लगातार मुखिया थे बलराम सिंह यादव
पूर्व एमएलसी कम्युनिस्ट नेता बलराम सिंह यादव ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत ग्राम पंचायत के मुखिया के तौर पर की थी. लगातार 27 वर्षों तक ये कोरियापट्टी पंचायत के मुखिया भी रहे. ढाई वर्षों तक जिला परिषद सुपौल के चेयरमैन रहने के बाद वर्ष 2002 से लगातार पांच वर्षों तक स्थानीय क्षेत्र निकाय से ये एमएलसी बने रहे और बिहार विधान परिषद में अपनी जगह बनाई थी.
हालांकि बाद में इनकी सदस्यता किसी कारणवश न्यायालय द्वारा रद्द कर दिया गया था. निधन के बाद परिवार में शोक का माहौल है. मृत्यु की खबर सुनते ही अनुमंडल अस्पताल में इनके चाहने वालों की भीड़ जुट गई.
यह भी पढ़ें-
Aurangabad News: बदमाशों को चकमा देकर उनके चंगुल से घर आया 12 साल का बच्चा, सुनाई पूरी कहानी