(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार के नवादा में सड़क हादसा, 4 परीक्षार्थियों को बस ने कुचला, घटनास्थल पर सबकी मौत, एक ही बाइक से जा रहे थे सभी
Road Accident in Nawada: हिसुआ थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव के पास की घटना है. सभी छात्र ग्यारहवीं की परीक्षा देकर लौट रहे थे. परीक्षा देने के लिए टीएस कॉलेज आए थे.
नवादाः हिसुआ थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव के पास मंगलवार को एक बस ने बाइक सवार चार परीक्षार्थियों को रौंद दिया. इसमें घटनास्थल पर ही तीन की मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सभी ग्यारहवीं की परीक्षा देने के लिए एक ही बाइक से सवार होकर टीएस कॉलेज आए थे. लौटने के दौरान बस ने केशोपुर गांव के पास कुचल दिया.
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई वहीं एक गंभीर रूप से घायल था. उसे हिसुआ के अस्पताल में भर्ती कराया गया. पावापुरी रेफर के दौरान उसकी भी मौत हो गई. धक्का मारने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. तीन युवकों की पहचान झारखंड के सतगामा थाना क्षेत्र के मीरचोय गांव के रहने वाले पुरुषोत्तम कुमार, शिवम कुमार, गोलू कुमार और रोहित कुमार के रूप में की गई है. इनके परिवार को भी सूचना दे दी गई है.
यह भी पढ़ें- Caste Census: नीतीश कुमार की 'बैटिंग' पर BJP की 'गेंद'! जातीय जनगणना पर सुशील मोदी ने साफ कर दी पार्टी की मंशा
घटना को लेकर लोगों में आक्रोश
स्थानीय लोगों ने बताया कि इन दिनों तेज रफ्तार से शहर में लगातार लोगों की जान जा रही है. टक्कर मारते हुए अज्ञात वाहनों के चालक फरार हो जाते हैं और ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी नहीं होती है. घटना को लेकर लोगों में आक्रोश दिखा.
दुर्घटनाग्रस्त हुई बाइक का नंबर है जेएच-12सी-5768. हादसे के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए नवादा भेज दिया है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने कहा कि कागजी प्रक्रिया की जा रही है. मृतक के परिजनों ने हिसुआ थाने में पहुंचकर पहचान की है.