Bihar News: सोन नदी में डूबने से आरा में चार बच्चों की मौत, परिजनों ने बालू माफिया को बताया जिम्मेवार
Arrah News: मामला अजीमाबाद थाना क्षेत्र का है. नदी में डूबने की घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. वहीं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई.
आरा: बिहार के भोजपुर जिले में बुधवार की दोपहर सोन नदी में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत (Arrah News) हो गई. डूब रहे एक-दूसरे को बचाने में सभी की जान चली गई. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने बालू माफियाओं पर आरोप लगाया. मामला अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव के पास अहिमन चक बालू घाट का है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक के परिजनों ने लगाया आरोप
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चार बच्चे खेलते-खेलते सोन नदी के पास गए थे. इस दौरान बच्चे डूबने लगे. इसके बाद एक-दूसरे को बचाने के क्रम में सभी डूब गए और उनकी मौत हो गई. ग्रामीणों की मदद से चारों बच्चों के शवों को नदी से बाहर निकाला गया है. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं, इस घटना को लेकर परिजनों ने आरोप लगाया कि बालू माफियाओं के द्वारा की गई अवैध खनन के बाद सोन नद में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसमे आए दिन लोग डूबकर मर रहे हैं.
मृतकों की हुई पहचान
इस घटना में मृतकों की पहचान अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव निवासी जय चौधरी का छह वर्षीय पुत्र शुभम कुमार, वीरेंद्र चौधरी का 12 वर्षीय पुत्र अमित कुमार, बजरंगी चौधरी का 12 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार और रामराय चौधरी का नौ वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में की गई है. इसमें 6 वर्षीय शुभम कुमार और 12 वर्षीय रोहित कुमार रिश्ते में चचेरे भाई हैं.
ग्रामीणों के सहयोग से बच्चों को निकाला गया
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर संदेश थाना की पुलिस पहुंची. ग्रामीणों के सहयोग से चारों बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया. इसके बाद चारों को आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने देखकर सभी बच्चों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शवो को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें: Watch: 'RJD के विधायक नशे वाला लड्डू खिलाने आए थे', BJP ने लगाया आरोप, MLA अरुण सिन्हा का कुर्ता फटा