बिहारः बालू के खेल में अब चार इंस्पेक्टर व 14 दारोगा निलंबित, देखें किस-किस पर हुई कार्रवाई
जिन डेढ़ दर्जन पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की है उनमें 10 तत्कालीन थानाध्यक्ष भी शामिल.इसके एक दिन पहले ही दो एसपी, चार एसडीपीओ समेत 18 पुलिस अफसरों पर हुई थी कार्रवाई.
![बिहारः बालू के खेल में अब चार इंस्पेक्टर व 14 दारोगा निलंबित, देखें किस-किस पर हुई कार्रवाई bihar news four inspectors and 14 daroga suspended in illegal sand mining view the list of action taken ann बिहारः बालू के खेल में अब चार इंस्पेक्टर व 14 दारोगा निलंबित, देखें किस-किस पर हुई कार्रवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/29/4ca3a6a8b1250fb150bea631839b75ae_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बालू के अवैध खनन के मामले में लगातार कार्रवाई का सिलसिला जारी है. अभी बीते मंगलवार को ही दो एसपी, चार एसडीपीओ समेत 18 पुलिस व प्रशासनिक अफसरों पर निलंबन की कार्रवाई की गई थी. इसके अगले ही दिन अब बुधवार को डेढ़ दर्जन इंस्पेक्टर और दारोगा को निलबिंत कर दिया गया है. इनमें चार इंस्पेक्टर और 14 दारोगा शामिल हैं जिनपर कार्रवाई की गई है.
10 जुलाई को जोन से बाहर हुआ था तबादला
बताया जाता है कि निलंबित किए गए सभी इंस्पेक्टर और दारोगा पहले पटना, भोजपुर, सारण, औरंगाबाद और रोहतास के जिले के थानों में पदस्थापित थे. आर्थिक अपराध इकाई की जांच में बालू के अवैध खनन में संदिग्ध भूमिका मिलने के बाद इन सभी का 10 जुलाई को जोन से बाहर तबादला किया गया था. इन सभी पर भी अब एक्शन लिया जाने लगा है.
नीचे देखें लिस्ट जिन पर की गई है कार्रवाई
इंस्पेक्टर: अरविंद कुमार गौतम, दयानंद सिंह, सुनील कुमार और अवधेश कुमार झा.
पुलिस अवर निरीक्षक: संजय प्रसाद, रहमतुल्लाह, बिजेंद्र प्रताप सिंह, कृपाशंकर साह, कुंवर प्रसाद गुप्ता, दीप नारायण सिंह, आनंद कुमार सिंह, सतीश कुमार सिंह, पंकज कुमार, राजेश कुमार चौधरी, दिनेश कुमार दास, राज कुमार, अशोक कुमार और राम कुमार राम.
वहीं, दूसरी ओर बिहार डीजीपी के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय ने जिन डेढ़ दर्जन पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की है, उनमें 10 तत्कालीन थानाध्यक्ष शामिल हैं. इसमें पटना जिले के बिहटा, पालीगंज व रानीगंज थानेदार भी शामिल हैं. इसके अलावा भोजपुर के चार, औरंगाबाद के दो और सारण के एक तत्कालीन थानाध्यक्ष निलंबित हुए हैं. इन सभी को कोसी, मिथिला, चंपारण, बेगूसराय, पूर्णिया आदि रेंज के थानों में भेज दिया गया था.
यह भी पढ़ें-
बिहार के मंत्री के मौत वाले बयान पर बोले लालू, 'अगर बेशर्मी मापने का पैमाना होता तो वह भी टूट जाता'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)