सीवान: बिहार के सीवान जिले में शादी के चार महीने बाद ही शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के रतन पडौली गांव की है. घटना की सूचना पाकर भगवानपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और फंदे से झूल रहे शव को नीचे उतारकर, उसे पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
फांसी के फंदे से लटका हुआ था युवक
मिली जानकारी अनुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र के रतन पडौली गांव में रहने वाले भोज यादव के 27 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार यादव बुधवार की रात को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बताया जाता है कि बुधवार की रात सभी लोग खाना खाकर सो गए थे. वहीं, सुबह जब परिजन उठे तो देखा कि मुन्ना यादव फांसी के फंदे से लटका हुआ है. इस घटना को सुनकर पूरे गांव में मातम पसर गया है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
आत्महत्या की बात सुनकर आसपास के गांव के लोग मृतक को देखने के लिए उसके घर पर उमड़ पड़े. युवक की आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. परिजन भी उसके द्वारा उठाए गए इस कदम से हैरान हैं. बताया जाता है कि मृतक मुन्ना कुमार यादव की शादी इस वर्ष मई महीने के 27 तारीख को हुई थी. मुन्ना की शादी जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र में हुई थी. घर पर उसका एक छोटा भाई भी है. वहीं, बूढ़े माता-पिता हैं, जिनका बेटे की मौत के बाद रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
यह भी पढ़ें -
Bihar Politics: भाई प्रिंस राज पर हुआ सवाल तो चिराग पासवान खुद को बताने लगे निर्दोष, कही यह बात