पटना: बिहार के अलग-अलग जिले में शनिवार को हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी अनुसार पटना से सटे मोकामा से सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हुई है, जबकि तीन लोग घायल हैं. वहीं सीवान में दो और सुपौल में एक शख्स की सड़क हादसे में मौत हो गई है. जबकि सीवान में चार और सुपौल में तीन लोग घायल हैं.
कार ने चार लोगों को कुचला
मिली जानकारी अनुसार मोकामा में डिजायर कार ने अहले सुबह चार लोगों को कुचल दिया, जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई, जबकी तीन लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. ग्रामीणों ने बताया कि गाड़ी तेज रफ्तार से पटना की ओर से आ रही थी और अचानक अनियंत्रित होकर चार लोगों को कुचल दिया. घटना में 12 वर्षीय राजेदव की मौत हो गई, जबकि दूसरा 14 वर्षीय चनरदेव घायल हो गया. दोनों सुल्तानपुर निवासी नकुल महतो का पुत्र हैं.
घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जिस गाड़ी से हादसा हुआ, उसमें वाहन में झारखंड विधानसभा का बोर्ड लगा हुआ था. थानाध्यक्ष राजनन्दन के निर्देश पर मोकामा थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बैंककर्मी की सड़क हादसे में मौत
इधर, बिहार के सीवान जिले में अनियंत्रित ट्रक ने छह लोगों को रौंद दिया. इस घटना में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए. घटना नगर थाना क्षेत्र के रेल ओवर ब्रिज पर शनिवार की शाम करीब 7:00 बजे घटी है. मृतका की पहचान लक्ष्मीपुर निवासी कृष्णा राम की बेटी पूजा कुमारी के रूप में की गई है, जो बैंक ऑफ बड़ौदा की कर्मचारी थी और ड्यूटी कर घर जा रही थी.
दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक को क्षतिग्रस्त कर चालक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी एक अन्य युवक और ट्रक चालक को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. आक्रोशित लोग ट्रक में आग लगा जलाने के प्रयास में थे. लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण ऐसा नहीं हो सका. इस बात से नाराज आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव किया, जिसमें गाड़ी के शीशे टूट गए.
तीनों की हालत गंभीर
वहीं, बिहार के सुपौल जिले में तेज रफ्तार ने ट्रक ने चार लोगों को कुचल डाला. इस हादसे में एक की घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं तीन लोग जिंदगी और मौत से लड़ाई लड़ रहे हैं. घटना पिपरा थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार की है, जहां दो बाइक सवार पिपरा बाजार से राघोपुर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान थाने से महज कुछ ही दूरी पर उन्हें बिपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने कुचल डाला, जिसमें घटनास्थल पर एक की मौत हो गई.
वहीं, तीन को जख्मी हालत में पिपरा पीएचसी ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल सुपौल भेजा गया, लेकिन वहां से भी डॉक्टरों ने उन्हें डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया है. घटना की सूचना मिलते ही सदर अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार घायलों की स्थिति जानने सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने अपने निगरानी में इलाज कराकर डॉक्टर से सभी घायलों हाल जाना.
(इनपुट - सचिन कुमार, प्रियरंजन)
यह भी पढ़ें -