Bihar News: रिया को पढ़ाई के खर्चे के साथ मुफ्त सेनेटरी पैड, IAS हरजोत कौर से सवाल पूछकर चर्चा में आई थी छात्रा
IAS Harjot Kaur and Riya Kumari Debate: 27 सितंबर को पटना के एक होटल में समाज कल्याण विभाग द्वारा सशक्त बेटियां समृद्ध बिहार विषय पर सेमिनार किया गया था. यहीं से रिया चर्चा में आई थी.
पटना: आईएएस अधिकारी हरजोत कौर (IAS Harjot Kaur) से सेनेटरी पैड की मांग करने वाली रिया को पढ़ाई का खर्चा और मुफ्त सेनेटरी पैड दिया जा रहा है. एक कंपनी रिया को मदद करने के लिए आगे आई है. कंपनी के अधिकारी ने रिया को मोबाइल पर फोन कर बताया कि उसे एक साल का सेनेटरी पैड मुफ्त दिया जा रहा है. ग्रेजुएशन करने के लिए प्रत्येक वर्ष आठ हजार रुपये तीन साल तक दिए जाएंगे. इसके बाद कंपनी रिया से विज्ञापन भी करवा सकती है. फिलहाल कंपनी ने रिया के अकाउंट में चार हजार रुपये भेजे हैं.
इसके बार में खुद रिया ने एबीपी न्यूज से बातचीत में यह जानकारी दी है. रिया ने कहा कि उसने सिर्फ अपने लिए डिमांड नहीं किया था. उसने कहा कि उसके जैसी लाखों रिया है जिनके पास सेनेटरी पैड का अभाव है. उन सबको पूरा होना चाहिए. हालांकि सरकार की ओर से रिया को कोई सुविधा मुहैया नहीं कराया गया है.
कैसे चर्चा में आई थी रिया?
27 सितंबर को पटना के एक होटल में समाज कल्याण विभाग द्वारा सशक्त बेटियां समृद्ध बिहार विषय पर सेमिनार किया गया था. इसमें कई संस्था के साथ साथ झुग्गी झोपड़ी की लड़कियां भी थीं. उसमें कमला नेहरू नगर की रहने वाली रिया ने आईएएस हरजोत कौर से सवाल किया था कि लड़कियों को स्कूल में सेनेटरी पैड दिया जाए जो मात्र 20 से 30 में आता है. लड़कियों को परेशानी होती है. इस पर हरजोत कौर ने कहा थी कि आज सेनेटरी पैड मांग रही हो, कल जींस मांगोगी. कुछ दिन बाद फिर परिवार नियोजन के लिए निरोध मांगोगे. हरजोत कौर का बयान काफी वायरल हो गया था. बाद में हरजोत कौर को माफी मांगनी पड़ी थी. मामला काफी तूल पकड़ चुका था. अब सेनेटरी पैड कंपनी ने रिया की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.
यह भी पढ़ें-
Arrah News: बेटी होने के बाद शौचालय की नाली में नवजात को फेंक परिजन फरार, बच्ची को जिंदा बचाया गया