पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के परोरा गांव का है, जहां वैलेंटाइन-डे पर पुलिस ने युवक को नाबालिग प्रेमिका से शादी करने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पूरे मामले में लड़की के परिजनों द्वारा की गई शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. युवक पर लड़की के अपहरण के बाद जबरन शादी करने का आरोप लगा है. मिली जानकारी अनुसार दोनों के बीच पिछले सात महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था.


देर रात लड़के के घर पहुंची थी लड़की


इसी क्रम में बीते रविवार की रात लड़की अचानक लड़के के घर पहुंच गई और वैलेंटाइन वीक में शादी करने की जिद करने लगी. फिर क्या था प्रेमी उसे लेकर गांव के ही एक मंदिर में चला गया, जहां उसने उसकी मांग में सिंदूर भरा और उसे पत्नी के रूप में स्वीकार कक लिया. जिद की वजह से वैलेंटाइन वीक में दोनों ने मंदिर में जाकर शादी तो जरूर रचाई, लेकिन इन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि पुलिस नाबालिग से शादी करने के जुर्म में लड़के को गिरफ्तार कर लेगी.


Bihar Crime: चोरी करने घर में घुसा था शख्स, सोती हुई बच्ची को अकेले देखकर बिगड़ी नियत, फिर... 


लड़की के परिजनों ने लगाया आरोप


फिलहाल पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. लड़की के पिता ने सोनू पर बेटी का अपहरण और जबरन शादी करने का आरोप लगाया है. हालांकि, आरोपी का कहना है कि दोनों करीब सात माह से एक दूसरे को जानते हैं और एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते हैं. लड़की वैलेंटाइन वीक में शादी करने की जिद कर रही थी, इसलिए मंदिर में जाकर दोंनों ने शादी कर ली.


वहीं, लड़की का कहना है कि उसने अपनी मर्जी से यह शादी की है. इस शादी से सिर्फ उनके पिता नाराज हैं, जबकि लड़के के परिजनों को शादी मंजूर है. इस मामले पर थानाध्यक्ष विकास आजाद का कहना है कि नाबालिग लड़की को मेडिकल जांच के लिए पूर्णिया अस्पताल भेजा गया है. वहीं, युवक को गिरफ्तारी के बाद जेल भेजा गया है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.


यह भी पढ़ें -


BSEB 10th Exam Guidelines: जूता-मोजा पहन कर सेंटर में कर पाएंगे एंट्री, पढ़ें- बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइन


CM नीतीश की दरबार में पहुंचा प्रेमी जोड़ा, सुरक्षा की लगाई गुहार, कहा- मुख्यमंत्री जी, प्यार करने वालों को बचाइए