Tej Pratap Yadav News: मंत्री तेज प्रताप यादव के विभाग में गड़बड़ हो गया! आनन-फानन में खंगाले जा रहे CCTV कैमरे, जानें मामला
Bihar News: मामला पटना एयरपोर्ट रोड का है. चोरी से संबंधित मामले में तेज प्रताप यादव के कार्यालय के स्टाफ और अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है.
पटना: बिहार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के कार्यालय से गुरुवार को फर्नीचर चोरी हो गई है. बताया जा रहा है कि पटना एयरपोर्ट रोड (Patna Airport) स्थित अरण्य भवन से लाखों का फर्नीचर गायब हुआ है. सोफा को छत पर रखा गया था. वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी गई है. जांच के लिए विभाग में मौजूद सीसीटीवी (CCTV) को खंगाला जा रहा है. इस घटना के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है.
कई और सामान भी गायब होने की आशंका
फर्नीचर चोरी के मामलो को लेकर विभाग में कार्यरत स्टाफ और अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि फर्नीचर को खास ऑफिस के लिए लाया गया था. इसे जल्द कार्यालय में शिफ्ट की जानी थी लेकिन इससे पहले कार्यालय के छत से चोरी हो गई, जिसकी कीमत लाखों में बताया जा रहा है. कई और सामान के भी गायब होने की भी आशंका जताई जा रही है.
तेज प्रताप के साथ पहले भी हो चुकी है घटना
यह पहला मौका नहीं है जब तेज प्रताप यादव से संबंधित सामान की चोरी हुई है. मई 2022 में उनके ही एक नौकर ने चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था. इस बात की जानकारी खुद तेज प्रताप यादव ने पुलिस को दी थी. तेज प्रताप यादव द्वारा सचिवालय थाने को दिए गए लिखित आवेदन में यह कहा गया था कि 27 मई को मेरे आवास दो एम स्टैड रोड से किदवईपुरी पटना के निवासी चंदन कुमार ने आईफोन और तीन बैग की चोरी की थी. वहीं, फर्नीचर गायब होने पर सवाल भी उठ रहा है कि मंत्री का दफ्तर जब सुरक्षित नहीं तो आम आदमी का घर कैसे सुरक्षित रहेगा?