हाजीपुरः बिहार के हाजीपुर में एक सप्ताह पहले (बीते सोमवार) पांच से छह दरिंदे गांव की एक जवान बेटी को उठा ले गए थे. इस घटना के बाद जब उसकी मां दबंगों के परिजनों से इस संबंध में शिकायत की तो कहा गया कि दो दिन में उसकी बेटी को लौटा दिया जाएगा, लेकिन एक सप्ताह बाद उसकी बेटी ऐसी हालत में मिली कि वह देखने के लायक भी नहीं थी. घटना हाजीपुर के जंदाहा प्रखंड के तिसिऔता थाना क्षेत्र की है. सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है.


शौच के लिए निकली थी युवती


दरअसल, जिस युवती का अपहरण और फिर हत्या की गई थी उसका बीते रविवार को अर्धनग्न अवस्था में शव मिला. नहर में शव की सूचना पर थानाध्यक्ष प्रभुनाथ यादव दलबल सहित पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से युवती के शव को पानी से बाहर निकाला. इसके बाद युवती की मां ने शव की पहचान की. बताया गया कि 20 वर्षीय युवती एक सप्ताह पहले सोमवार को शौच के लिए निकली थी. इस दौरान पड़ोस के ही पांच-छह दरिंदे जबरन उठा ले गए थे.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे! यूपी चुनाव में दिखेगी BJP-JDU की ‘जोड़ी’, क्या योगी के लिए प्रचार करेंगे CM नीतीश?


शव मिलने के बाद फूटा गुस्सा


रविवार को इस तरह उसका शव मिलने के बाद परिजनों ने आक्रोश में सड़क जाम कर हंगामा किया. परिजन और लोग लड़की के अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म और हत्या को लेकर गिरफ्तारी की मांग को लेकर डटे रहे. रविवार की देर शाम आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इससे पहले गुस्साए परिजन की पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई. इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है. लिखित शिकायत के आधार पर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime: पटना में ज्वेलरी शोरूम में लूट के दौरान पत्नी के सामने पति की हत्या, कैशियर को बट से मारकर किया जख्मी