Gaya Politics:गया जिले के खिजरसराय थाने में सोमवार को उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई, जब सरकारी दल राजद के विधायक रंजीत कुमार यादव ही धरने पर बैठ गए. घटना की सूचना मिलते ही निमचक बथानी के डीएसपी थाने पर पहुंच गए, ताकि विधायक को समझा-बुझा कर शांत किया जाए, लेकिन विधायक मानने को तैयार नहीं थे. अंत में थाने के एसआई ने खेद जताया, इसके बाद विधायक माने और धरना समाप्त किया. 


प्रखंड अध्यक्ष से थानाध्यक्ष ने किया था दुर्व्यवहार 
मामला कुछ ऐसा है कि अतरी के राजद विधायक रंजीत कुमार यादव सोमवार को खिजरसराय थाना प्रभारी के विरोध में खुद धरने पर बैठ गए. विधायक के साथ-साथ दर्जनों ग्रामीण भी धरने में शामिल थे. विधायक रंजीत कुमार यादव ने बताया कि राजद के खिजरसराय और अतरी के प्रखंडों अध्यक्षों के साथ थानाध्यक्ष ने दुर्वव्यहार किया था. उन्होंने बताया कि खिजरसराय थाना क्षेत्र में किसी महिला के किसी केस के संबंध में प्रखंड अध्यक्ष  थानाध्यक्ष से मिलने गए थे. इस पर थानाध्यक्ष ने गुस्सा करते हुए उनके साथ दुर्व्यवहार किया था. प्रखंड अध्यक्ष ने जब इसकी शिकायत विधायक से की तो फिर विधायक धरने पर बैठ गए.


माफी मांगने की बात पर अड़े रहे विधायक
थाने में धरने की सूचना पर निमचक बथानी के डीएसपी मौके पर पहुंच गए और मामला को शांत कराने की कोशिश की. करीब एक घंटे तक समझाया, लेकिन विधायक थानाध्यक्ष द्वारा माफी मांगने की मांग पर अड़े रहे. इसके बाद थाने के एसआई ने खेद प्रकट किया. धरना स्थल पर एसआई ने कहा कि अगर हमसे किसी को ठेस पहुंची है तो इसके लिए खेद प्रकट करता हूं. इसके बाद धरना समाप्त हुआ. इस मामल में विधायक ने कार्रवाई की भी मांग की है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं की जाती है तो मैं विधानसभा में इस बात को रखूंगा. 


यह भी पढ़ें: Nitish Kumar Trending on Twitter: ट्विटर पर ट्रेंड हुए बिहार के CM, लोग बोले- अब कहां जाएंगे नीतीश?