पटनाः राजधानी पटना के गांधी मैदान में 2013 में नरेंद्र मोदी की सभा में हुए सीरियल ब्लास्ट मामले में एनआईए के विशेष कोर्ट का फैसला आने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि देश को बाहरी ताकतों से कोई खतरा नहीं बल्कि देश में छुपे गद्दारों से सबसे बड़ा खतरा है. उन्होंने किसी भी देश का नाम लिए बगैर कहा कि आज जो लोग भारत की ओर गलत मंशा से आंख उठाकर देख रहे हैं उनको जवाब देने में भारत सक्षम है.


गिरिराज सिंह ने उन दिनों को याद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को संबोधित कर रहे थे. उसी सभा में गद्दारों के द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया था. अगर उस मंच पर नरेंद्र मोदी होते तो क्या होता इस बात की कल्पना स्वाभाविक है. उन्होंने कहा कि उक्त घटना के बाद किसी भी टुकड़े गैंग के सदस्यों ने इसकी निंदा तक नहीं की. आज न्यायालय ने उन ताकतों को सजा देकर उनके बढ़ते मंसूबों को नाकाम किया है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: दरभंगा में CM नीतीश कुमार पर बरसे तेजस्वी यादव, चुनाव परिणाम आने से पहले लगाया बड़ा आरोप


शहीदों के नाम पर जलाएं एक दीयाः गिरिराज सिंह


दूसरी ओर गिरिराज सिंह ने बेगूसराय के वीर सपूत लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन सिंह की शहादत के बाद लोगों से अपील की है कि दीपावली के दिन अपने घर में एक दिया शहीदों के नाम जरूर जलाएं जिससे कि शहीद के परिवार को भी यह लगे कि पूरा देश उनके साथ है. गौरतलब है कि 30 अक्टूबर की शाम जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में लैंड माइंस ब्लास्ट में बेगूसराय के सपूत लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन सिंह की शहादत हो गई थी.


शहीद ऋषि रंजन सिंह अपने घर के इकलौते चिराग थे, तीन भाई बहनों में अकेले भाई ऋषि रंजन सिंह का पूरा परिवार देश की सेवा में समर्पित है. गिरिराज सिंह ने कहा कि जिस तरह शहीद लेफ्टिनेंट की अंतिम यात्रा में लाखों लोग शरीक हुए इससे देश एवं सेना के जवानों का सिर गर्व से ऊंचा हुआ है.



यह भी पढ़ें- ट्रैक सूट पहनकर हाथ में रूल लिए मॉर्निंग वॉक पर निकले लालू यादव, दो सीटों पर हुए उपचुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान