Banka News: बांका जिले के अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के पवई गांव से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. शादी फिक्स होने के बाद एक लड़की ने अपने होने वाले पति का नंबर ही ब्लॉक कर दिया. ब्लॉक होने के बाद लड़के ने गुस्से में आकर खौफनाक कदम उठा लिया. कीटनाशक पदार्थ खाकर एक पहाड़ी पर जाकर वह सो गया. आनन-फानन में उसे रेफरल अस्पताल (अमरपुर) लाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (मायागंज, भागलपुर) रेफर कर दिया गया. युवक इलाज के बाद घर लौट चुका है. यह घटना बीते सोमवार (7 अक्टूबर) की बताई जा रही है.


क्या है पूरा मामला?


दरअसल, पवई ग्राम निवासी मिथुन कुमार दास की शादी भलूआर गांव की एक लड़की से तय हुई थी. इसके बाद लड़का अपनी होने वाली पत्नी से बात करने की कोशिश कर रहा था. कई बार लड़की के फोन पर रिंग भी हुआ, लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं आया. बाद में फोन लगाने पर पता चला कि लड़की ने उसका नंबर ही ब्लॉक कर दिया है. इससे गुस्से में युवक ने खौफनाक कदम उठा लिया. 


काफी देर तक पहाड़ी पर सोता देख लोगों ने उतारा


बताया जाता है कि युवक कीटनाशक पदार्थ खाकर निकट के ही पापहरणी पहाड़ी पर जाकर सो गया. गांव के कुछ लोगों ने उसे काफी देर तक पहाड़ी पर सोते देखा तो लोगों ने उसे नीचे उतारा. इसके बाद घटना की सूचना परिजनों को दी. इसके बाद इलाज के लिए वे लोग अस्पताल ले गए. 


युवक की मां ने बताई पूरी बात


इस पूरे मामले में युवक की मां इनवा देवी का कहना है कि उनके लड़के की शादी भलूआर गांव में तय हुई थी. उनका बेटा अपनी होने वाली पत्नी से बात करना चाहता था, लेकिन लड़की पढ़ाई का हवाला देकर उससे बात करने से मना कर रही थी. सोमवार की शाम वो पहाड़ी की ओर चला गया था जहां पर दोनों में फोन पर झगड़ा भी हुआ था. इसके बाद उनके बेटे ने जहरीला पदार्थ खा लिया. 


युवक के दोस्तों ने बताया कि वह उसके साथ ही था. लड़की की मां से बात कर रहा था. उसी दौरान लड़की की मां ने कहा कि अभी उनकी बेटी मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रही है. शादी अगले साल होगी. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. इसके बाद लड़की ने उसके दोस्त का नंबर ब्लॉक कर दिया. इतना होने के बाद उसे लेकर वे लोग घर आ गए थे. बाद में उसने चुपके से कीटनाशक पदार्थ खा लिया और पहाड़ी पर जाकर सो गया. इस मामले में पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई है. थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया है इसलिए लड़की पक्ष की ओर से भी प्रतिक्रिया नहीं आई है.


यह भी पढ़ें- Bihar Teacher Transfer Policy: ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी से शिक्षक संघ खुश नहीं, कहा- UP-झारखंड वालों को होगा फायदा