Bihar News: प्रेमिका ने फोन कर बुलाया, बोली- परिवार से मिलाना है, युवक पहुंचा तो पीट-पीटकर मार डाला
Murder in Love Affairs: युवक के शरीर पर कई हिस्सों में चोट के निशान हैं. पुलिस का कहना है कि प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है. मामले की जांच की जा रही है.
![Bihar News: प्रेमिका ने फोन कर बुलाया, बोली- परिवार से मिलाना है, युवक पहुंचा तो पीट-पीटकर मार डाला Bihar News: Girlfriend called Boyfriend to Meet in Siwan Girl family members thrashed Boy to death ann Bihar News: प्रेमिका ने फोन कर बुलाया, बोली- परिवार से मिलाना है, युवक पहुंचा तो पीट-पीटकर मार डाला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/12/d17d30f81ffc1395c840379ec4d4590f1665557052955169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सीवान: प्रेमिका ने फोन कर अपने प्रेमी को परिवार वालों से मिलने के बुलाया और उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना सीवान जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के ककघट्टी गांव की है. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. हत्या करने के बाद गांव के ही एक पेड़ पर युवक के शव को फंदे से लटका दिया गया ताकि ये आत्महत्या लगे. युवक के शरीर पर कई हिस्सों में चोट के निशान हैं. युवक बीते मंगलवार की रात मिलने के लिए पहुंचा था.
25 वर्षीय युवक ककघट्टी गांव निवासी शिवचंद यादव का पुत्र चंदन कुमार था. वह गांव की ही एक लड़की से प्यार करता था. कहा जा रहा है कि चंदन लगातार उससे फोन पर शादी करने की बात करता था. लड़की भी तैयार थी. मंगलवार को प्रेमिका के बुलाने पर युवक उसके घर मिलने पहुंचा था. प्रेमिका ने ही उसे परिवार के लोगों से मिलाने के लिए बुलाया था. युवक के पहुंचने के बाद उसे बंद कोठरी में लाठी डंडों से जबरदस्त पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- Kartik Singh News: पूर्व कानून मंत्री कार्तिक सिंह के मामले में आज दानापुर कोर्ट में सुनवाई, फैसले पर टिकीं नजरें
कोलकाता में क्रेन चलाता था चंदन
बताया जाता है कि चंदन कोलकाता में रहकर क्रेन चलाता था. दीपावली को लेकर वो घर आ रहा था. चंदन घर नहीं जाकर सीधे अपनी प्रेमिका के घर मिलने चला गया. यहां प्रेमिका के घर हुई घटना के बाद उसे गांव के एक सुनसान इलाके में पेड़ से लटका दिया गया. रात में शौच करने गए लोगों ने युवक को लटकते देख इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी जिसके बाद हड़कंप मच गया.
पिता ने लगाया हत्या का आरोप
युवक की मौत को लेकर उसके पिता शिवचंद यादव ने अपने बेटे की हत्या कर पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इस मामले में जीरादेई थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है. मृतक के शरीर पर कई भाग में चोट के निशान मिले हैं. प्रेम प्रसंग की बात भी सामने आ रही है. मामले की जांच हो रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: अमित शाह के कार्यक्रम से लौट रही पुलिस बस ने तीन लोगों को कुचला, सबकी मौत, हादसे के बाद लगी आग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)